Skip to main content

Posts

Showing posts from March 13, 2009

आओ प्रभु

विनय बिहारी सिंह (परमहंस योगानंद जी की कविता से प्रेरित होकर) मेरी रगों में दौड़ता खून मेरे दिल की धड़कन मेरा मन मेरी बुद्धि मेरी आत्मा तुम्हीं तो हो भगवन हां, तुम्हीं तो हो। मेरी हर सांस मेरी हर याद मेरा सब कुछ प्रभु तुम्हीं तो हो। कब आओगे भगवन कब दोगे दर्शन अब नहीं सहा जाता ।। जल्दी आओ न प्रभु, मेरे प्रिय आओ, खुला है मेरे हृदय का द्वार और खुला रहेगा हमेशा बहुत करा लिया इंतजार आओ प्रभु, करो न देर मेरे प्रियतम, आओ।।

हिंदुस्तान के दर्द के पोस्ट का बढ़ता कारवां !!!

मैं अकेला ही चला था, जानिबे मंज़िल लोग आते गए  और कारवां बढ़ता गया सौजन्य: सलीम खान संरक्षक स्वच्छ सन्देश: हिन्दोस्तान की आवाज़ लखनऊ व पीलीभीत, उत्तर प्रदेश

मंदी से बचाव: भारत में भी इस्लामिक बैंकिंग प्रणाली लागू हो ! (एक विकल्प)

अमेरिका और यूरोप में मंदी से निपटने के लिए इस्लामिक बैंकिंग प्रणाली चालू करने पर गंभीरता से विचार चल रहा है| गौरतलब है कि इस्लामिक बैंक बिना ब्याज़ के अपना व्यवसाय करते हैं | अभी तक यह बैंकिंग सिर्फ इस्लामिक मुल्कों में ही चलन में है | मंदी के इस दौर में जब अमेरिका और यूरोप के बड़े बड़े बैंक दिवालिया हुए चले जा रहे हैं, तब बाज़ार को मंदी से बचाने के लिए तथा निर्यातकों को राहत देने के लिए इस्लामिक बैंकिंग अपनाने पर ज़ोर दिया गया जा रहा है | इस प्रणाली के तहत बैंक निर्यातकों से उनका माल खरीदतें हैं और अपने रिस्क पर उसको निर्यात करते हैं, जिससे निर्यातकों को ख़तरा कम हो जाता है | यह बैंक लघु उद्योगों को जब व्यापार करने के लिए पैसा देतें हैं तो उनसे ब्याज़ के बजाये सर्विस चार्ज के रूप में एक छोटी सी रक़म लेते हैं, यही नहीं लघु उद्योग जब डूबने लगते हैं तो उनको दिवालिया होने से बचाने का प्राविधान भी इस प्रणाली में है|   भारत के कालीन निर्यातकों ने भी मंदी से निपटने के लिए इस्लामिक बैंकिंग प्रणाली अपनाने की मांग की है|

मुसलमानों को एक से अधिक पत्नी रखने की इजाजत क्यों है ?

अर्थात इस्लाम एक से अधिक विवाह  की अनुमति क्यों देता है ? आईये इस विषय पर बिन्दुवार चर्चा करते हैं-   बहु-विवाह की परिभाषा-इसका अर्थ है ऐसी व्यवस्था जिसके अनुसार व्यक्ति के एक से अधिक पत्नी या पति हों। बहु-विवाह दो प्रकार के होते हैं- १. एक पुरूष द्वारा एक से अधिक पत्नी रखना। २. एक स्त्री द्वारा एक से अधिक पति रखना ।  इस्लाम में इस बात की इजाजत है कि एक पुरूष एक सीमा तक एक से अधिक पत्नी रख सकता है जबकि स्त्री के लिए इसकी इजाजत नहीं है कि वह एक से अधिक पति रखे। अब इस प्रश्न पर विचार करते हैं कि इस्लाम में एक आदमी को एक से अधि· पत्नी रखने की इजाजत क्यों है? १. पवित्र कुरआन ही संसार की धार्मिक पुस्तकों में एकमात्र पुस्तक है जो कहती है 'केवल एक औरत से विवाह करो। संसार में कुरआन ही ऐसी एकमात्र धार्मिक पुस्तक है जिसमें यह बात कही गई है कि 'केवल एक (औरत) से विवाह करो।' दूसरी कोई धार्मिक पुस्तक ऐसी नहीं जो केवल एक औरत से विवाह का निर्देश देती हो। किसी भी धार्मिक पुस्तक में हम पत्नियों की संख्या पर कोई पाबन्दी नहीं पाते चाहे 'वेद, 'रामायण, 'गीता, हो या 'तलमुद व '

शिकार बनी एक और छात्रा, जबर्दस्ती केमिकल पिलाया

गुंटूर,आंध्र प्रदेश। अभी हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के छात्र की मौत को हफ्ता भी नहीं बीता कि फिर रैगिंग ने एक छात्रा को अपना शिकार बना लिया। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के बापटला इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 साल की एक छात्रा को उसकी सीनियर्स ने केमिकल पीने पर मजबूर कर दिया और उसे मौत के मुंह में पहुंचा दिया। मालूम हो कि 20 साल की त्रिवेणी पढ़ाई के लिए कर्नाकट के बापटला आई थी। यहां उसने इस गवर्नमेंट ऐग्रिकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। त्रिवेणी फर्स्ट ईयर की छात्रा है। लेकिन कॉलेज में उसकी रैगिंग शुरू हो गई। रैगिंग के नाम पर त्रिवेणी को काफी तंग किया गया। उसके कपड़े उतरवाए गए। फिर उसे बिना कपड़ों के नाचने को कहा गया। त्रिवेणी के साथ यही नहीं हुआ बल्कि उसे जबर्दस्ती हेयर डाई सॉल्युशन पीने को कहा गया, वो केमिकल जिससे लोग बाल रंगते हैं। त्रिवेणी ने मना किया तो उसे धमकी दी गई। मजबूरन बेचारी त्रिवेणी को बालों को रंगने वाला डाई पीना पड़ा। रात में जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर के मुताबिक जब उसे लाया गया तो उसके चेहरे और गले में काफी सूजन थी। बड़ी मुश्किल

अंकुरित चिट्ठा-2009 अवार्ड के लिए प्रबिष्टियां आमंत्रित

हिन्दुस्तानी की आवाज़ प्रतियोगिता एवं कलम का सिपाही कविता प्रतियोगिता के बाद हिन्दुस्तान का दर्द सम्मानित करने जा रहा है चिट्ठाकारों को । ऐसे चिट्ठे जो अभी अपनी शिशु अवस्था में हैं और लगातार प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो रहे है। ऐसे ही चिटठो मे से हम चुनेंगें अंकुरित चिट्ठा-2009 और जिस पाठक की रहेगी इस प्रतियोगिता पर तीखी नजर और करेगा सबसे अधिक एवं सबसे अलग कमेन्टस बह बनेगा बरिष्ठ पाठक-2009 नियम व जानकारी :- 1. अंकुरित चिट्ठा-2 009 प्रतियोगिता में अपने चिटठे को शामिल कराने के लिए चिटठे के संपादक को स्वंय के पते,फोटो एवं फोन नम्बर के साथ अपने चिटठे का लिंक हम तक पहुँचाना होगा। 2. अंकुरित चिट्ठा-2009 के लिए प्राप्त प्रतियोगियों मे से किसी एक चिटठे को ही अंकुरित चिटठा की उपाधि से नवाजा जायेगा,इस संदर्भ में समस्त अधिकार हिन्दुस्तान का दर्द के पास सुरक्षित रहेंगें। 3. अंकुरित चिट्ठा-2009 के लिए प्रबिष्टियां 31 मार्च 2009 दिन मंगलवार तक ही स्वीकार की जायेगी,इसके पश्चात 20 दिनों तक निर्णायक मंडल द्वारा उन चिटठो का मूल्याकंन किया जायेगा। जो प्रबिष्टियां हमें जितने जल्दी प्राप्त होगी उनक

तुष्टीकरण की जय हो।

पिछले दिनों स्लम डाग के गाने जय हो की धूम थी,लेकिन एक बात आपने गौर की? रहमान तो सभी न्युज,व आसकर क मंच पर छाये थे पर इस गाने को गाने वाले सुखविंदर सिंह कहीं नहीं दिखे क्यों? रहमान की मक्कारी की वजह से(मुसलिम होते ही ऐसे हैं) रहमान ने आस्कर में सुखविदर के साथ गाने का प्रक्टिस किया कि इनाम के बाद स्टेज पर गाया जायेगा?पर पुरस्कार के पहले रहमान ने सुखविंदर का फोन उठाना बंद कर दिया तथा अगले दिन पुरस्कार के बाद बताया कि तुम्हारा वीजा नहीं बन पाया? हाँ सुखविंदर मुसलिम होते या आतंकवादी होते तो वीजा बन जाता पर इतने बडे़ पंजाबी सिंगर थे इस लिये नहीं बन पाया।