Skip to main content

Posts

Showing posts from April 1, 2009
हिंदुस्तान का दर्द.... -- नाग साँप बिच्छू खड़े, जनता है मजबूर। जिसे चुना वह डसेगा, हो सत्ता में चूर।। -- तेंतीस प्रतिशत से अधिक, मिलें न जिसको मत। जब्त जमानत हो 'सलिल', सुधरेगी कुछ गत।।

जीवन पर खतरा .... ग्लोबल वार्मिंग

तीसरी दुनिया के देशों के नेतृत्व करते हुए भारत ने जलवायु परिवर्तन पर निष्पक्ष और बराबरी आधारित बहुपक्षीय ढांचे की मांग की है जो विश्व के देशों को कार्बन मुक्त अर्थव्यवस्था की तरफ जल्द बढ़ने में मददगार होगा। वाशिंगटन के प्रतिष्ठित 'थिंक टैंक' कारनेगी एंडाउमेंट फार इंटरनेशनल रिलेशंस की बैठक को संबोधित करते हुए जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री के विशेष दूत श्याम सरन ने कहा कि भारत चाहेगा कि इस सिलसिले में अमेरिका नेतृत्व संभाले। सरन ने कहा की हमें बहुपक्षीय ढांचा बनाने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है जो निष्पक्ष और बराबरी आधारित हो तथा हमें कार्बन मुक्त अर्थव्यवस्था से यथाशीघ्र बदलाव में मदद करे। उन्होंने कहा कि भारत उम्मीद करता है कि कोपनहेगन में 15वीं सीओपी में निष्पक्ष और बराबरी आधारित तथा महत्वाकांक्षी नतीजा निकलेगा जो यूएनएफसीसीसी और बाली कार्ययोजना के नतीजे पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि भारत इस उद्देश्य के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। इससे ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ वैश्विक माहौल बनेगा । उन्होंने कांग्रेस सदस्य एड मर्की से मुलाकात की, जो उर्ज

मायावती chalishaa

दोहा: जय जय मायावती जगदम्बे का रूप //लाज राखियो जगत की आए कोई न भूप चौपाई: जय जय माया महारानी /तुम्हारी लीला न जाय बखानी// तुम्हारा नाम जपे दलित जन सारा / तुम उनके हो तारण हारा सब तुम्हारी ही करे बड़ाई / तुम हो उनकी काली माई तुम गुन्दन का करिव खिचाई / अपराधिन का जेल पठाई जो दलितन से करे लडाई / उसकी अच्छी करो खिचाई ऊंच नीच अस गुंडे सारे / तुम उनका कीन्हा पिछवारे जीतनी रही फौज धन सारा / तुम उनका सब दिन बिगारा उनकी धुस माती में कीन्हा / उनसे छीन तलब भी लीन्हा पहले जो थे अत्याचारी / उनकी आय गई बलिहारी अब वे सब न करे लडाई / सब से करते मेल मिलाई ऐसे राज्य चले का चाही / फ़िर जनता का चिंता नाही हमारी एक विनय है माया / हमारे ऊपर कर दो दाया दियो कही नौकरी दिलायी / तुम्हारे गुन हम जीवन भर gaayi तुम जनता का karaw bhalayee / sabase rakhou mail मिलाई तुम्हारी kurshi फ़िर जाय न पाये / सब की jamaanat jabt होई जाए सदा karav जनता कई sewaa / सब का milay dudh au mewa

वे मायावती से डरते क्यों हैं ?

पंकज श्रीवास्तव इन दिनों जारी राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच तमाम लोग एक अजब समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें डर है कि अगली लोकसभा के त्रिशंकु होने पर कहीं जोड़-तोड़ करके मायावती प्रधानमंत्री की कुर्सी तक ना पहुंच जाएं। ऐसा सोचने वालों में सिर्फ राजनीतिज्ञ नहीं, बुद्धिजीवी, पत्रकार और जनता का एक मुखर भी हिस्सा है। हाल ये है कि एक सर्वे के जरिये ये भी बता दिया गया है कि देश की 74 फीसदी से ज्यादा लोगों को मायावती का प्रधानमंत्री बनना पसंद नहीं। उन्हें लगता है कि इससे देश की प्रतिष्ठा घटेगी। ये अलग बात है कि हिंदुस्तान अमेरिका नहीं कि 622 लोगों के बीच हुए ऐसे सर्वेक्षणों के जरिये जमीनी हकीकत का ठीक-ठीक अंदाजा लगाया जा सके। बहरहाल चिंता में दुबले हो रहे इन लोगों की समस्या के निदान के लिए जरूरी है कि मायावती के गुनाह और खतरे को समझा जाए। मायावती को लेकर पहली चिंता... आगे पढ़ें के आगे यहाँ

आतंकवादी हू हिम्मत है तो पकड़ के

बुखारी खुले आम कहते हैं कि मै आतंकवादी हू हिम्मत है तो पकड़ के दिखाओ पर मौलाना मुलायम के भारत में आज रासुका सिर्फ हिन्दु हित की बात करने वालों पर लगता है जय हो तुष्टीकरण?

मुसरर्फ बहुत ही नेक आदमी हैं

मुसरर्फ बहुत ही नेक आदमी हैं? कशाब को भारत रत्न मिलना चाहिये क्योंकि उसकी वजह से भारत में एकता की लहर उत्पन्न हुआ? पाकिस्तानी बडे़ अच्छे होते है? बुखारी भारत की शान है? अब भारत के फंडू पत्रकार सोच रहे होगे कि मुझको बुकर मिलना चाहिये? बट आई एम सौरी मुझे बुकर नहीं चाहीये, मै हिन्दुओं की बात करता रहूगा चाहे मेरे उपर रासुका क्यों ना लग जाये?सारांश यहाँ आगे पढ़ें के आगे यहाँ

हिंदुस्तान का दर्द... आचार्य संजीव 'सलिल'

हिंदुस्तान का दर्द... झूठे नेता... लोलुप अफसर... मुनाफाखोर व्यापारी... कानून तोड़नेवाली जनता... मँहगे आम चुनाव... नैतिकता का अभाव... मस्ती को जीवन मानते युवा... देह उघाड़ता दूरदर्शन... घर फोड़ते सीरिअल... बेबस हम-आप... परेशां --भारत माता... *************