वर्तमान काल के सभी प्रकार के वाक्यों की संस्कृत में निर्माण प्रक्रिया  बन्धुओं   जैसा कि आप सब को पता ही है , आप का संस्कृतजगत् ब्लाग आप के लिए नित नये तथा सरल तरीके लाता रहता है संस्कृत सीखने के लिये   ।   इसी क्रम में फिर हम लेकर आये हैं आपके लिये संस्कृत का सरलतम अनुवाद   । इस बार की प्रक्रिया थोडी सी लोक प्रचलित है ।   जिस तरह आप अंग्रेजी सीखते समय प्रत्येक काल के चार चार भाग , इनडिफनिट , कान्टिन्युअस , परफेक्ट व परफेक्ट कान्टिन्युअस सीखते हैं तथा प्रत्येक के पुन: चार चार भाग , साधारण , नकारात्मक , प्रश्नवाचक तथा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य सीखते हैं इसी क्रम पर आधारित नूतन संस्कृत प्रशिक्षण आरम्भ किया गया है   ।   बहुप्रचलित प्रक्रिया होने से इससे आपको संस्कृत सीखने में अत्यधिक आसानी होगी   ।    अबतक कुल मिलाकर वर्तमान काल के चारों प्रकार के वाक्यों की निर्माण प्रक्रिया बताई जा चुकी है   ।    इन्हे देखने के लिए आप निम्नोक्त श्रृंखलाओं  (LINKS)  पर नोदन  (CLICK)  कर सकते हैं   ।     वर्तमानक...