Skip to main content

Posts

Showing posts from March 2, 2014

रेलवे करता है बॉलीवुड से भी वसूली, 1 ट्रेन से कमाता है ढाई लाख रुपए रोज

Next मुंबई।   गुंडे, चेन्नई एक्सप्रेस, जब वी मेट और दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों में ट्रेन एक सेंट्रल रोल में थी। हर महीने वह एक न एक फिल्म में अहम भूमिका निभा रही है। मेहनताना सवा लाख रुपए रोज। मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर सिर्फ इंजन और एक डिब्बे के लिए। चार डिब्बों वाली ट्रेन का ढाई लाख रुपए प्रतिदिन। अच्छे-अच्छे अभिनेताओं से भी ज्यादा। रेलवे को हर साल दो करोड़ से ज्यादा कमाई सिर्फ शूटिंग से हो रही है।  गुंडे, चेन्नई एक्सप्रेस, जब वी मेट और दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों में ट्रेन एक सेंट्रल रोल में थी। हर महीने वह एक न एक फिल्म में अहम भूमिका निभा रही है। मेहनताना सवा लाख रुपए रोज। मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर सिर्फ इंजन और एक डिब्बे के लिए। चार डिब्बों वाली ट्रेन का ढाई लाख रुपए प्रतिदिन। अच्छे-अच्छे अभिनेताओं से भी ज्यादा। रेलवे को हर साल दो करोड़ से ज्यादा कमाई सिर्फ शूटिंग से हो रही है। सीएसटी रेलवे स्टेशन की डिमांड है सबसे ज्यादा - सबसे ज्यादा डिमांड छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) रेलवे स्टेशन की है। इसकी बिल्डिंग वर्