Skip to main content

Posts

Showing posts from November 16, 2008

भाजपा विधायक योगी ने की आत्महत्या

भाजपा विधायक योगी ने की आत्महत्या दिल्ली में राजेंद्र नगर के भाजपा विधायक व विधानसभा चुनावों में यहां से पार्टी के उम्मीदवार पूरन चंद योगी ने रविवार सुबह अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 73 वर्षीय योगी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के इंद्रपुरी में उनके आवास पर उनकी पत्नी आशा ने सुबह करीब 7.15 बजे छत से लटका हुआ देखा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 73 वर्षीय योगी को दक्षिण - पश्चिम दिल्ली के इंद्रपुरी में उनके आवास पर उनकी पत्नी आशा ने सुबह करीब 7.15 बजे छत से लटका हुआ देखा. तीन बार विधायक रह चुके योगी कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत गोस्वामी के खिलाफ चुनाव मैदान में थे और सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार में लगे थे। तीन बार विधायक रह चुके योगी कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत गोस्वामी के खिलाफ चुनाव मैदान में थे और सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार हुई थी। उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि योगी सुबह करीब पांच बजे उठ गए में लगे थे. उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि योगी सुबह करीब पांच बजे उठ गए और ऊपरी मंजिल के एक कमरे की चाबियां मांगी जहां उनकी चुनावी सामग्री रखी और ऊपरी

मां ने बेटी को आठ साल तक रखा कैद

जापान में एक मां द्वारा अपनी बेटी को आठ साल तक घर में कैद रखने का मामला सामने आया है. दो साल पहले खुले इस मामले को स्थानीय अधिकारियों ने अब तक दबाए रखा था। दो साल पहले खुले इस मामले को स्थानीय अधिकारियों ने अब तक दबाए रखा था. उत्तरी सपोरो शहर के अधिकारियों के मुताबिक 21 वर्षीय इस युवती को उसकी मां ने 1998 में घर में कैद कर दिया था। उत्तरी सपोरो शहर के अधिकारियों के मुताबिक 21 वर्षीय इस युवती को उसकी मां ने 1998 में घर में कैद कर दिया था. तब उसकी उम्र महज 11 वर्ष थी। तब उसकी उम्र महज 11 वर्ष थी. वर्ष 2006 में एक पड़ोसी की शिकायत के बाद उसे मां की कैद से मुक्त कराया गया। वर्ष 2006 एक पड़ोसी की शिकायत के बाद उसे मां की कैद से मुक्त कराया गया में. सपोरो के मेयर के प्रवक्ता हिसाशी ओकादा ने गुरुवार को यहां बताया कि इस मामले को पहले गुप्त रखने की योजना बनाई गई थी ताकि युवती की पहचान न हो सके। सपोरो के मेयर के प्रवक्ता हिसाशी ओकादा ने गुरुवार को यहां बताया कि इस मामले को पहले गुप्त रखने की योजना बनाई गई थी ताकि युवती की पहचान न हो सके. लेकिन, स्थानीय मीडिया द्वारा मामला उजागर होने के बाद सरकार

मां ने बेटी को आठ साल तक रखा कैद

जापान में एक मां द्वारा अपनी बेटी को आठ साल तक घर में कैद रखने का मामला सामने आया है. दो साल पहले खुले इस मामले को स्थानीय अधिकारियों ने अब तक दबाए रखा था। दो साल पहले खुले इस मामले को स्थानीय अधिकारियों ने अब तक दबाए रखा था. उत्तरी सपोरो शहर के अधिकारियों के मुताबिक 21 वर्षीय इस युवती को उसकी मां ने 1998 में घर में कैद कर दिया था। उत्तरी सपोरो शहर के अधिकारियों के मुताबिक 21 वर्षीय इस युवती को उसकी मां ने 1998 में घर में कैद कर दिया था. तब उसकी उम्र महज 11 वर्ष थी। तब उसकी उम्र महज 11 वर्ष थी. वर्ष 2006 में एक पड़ोसी की शिकायत के बाद उसे मां की कैद से मुक्त कराया गया। वर्ष 2006 एक पड़ोसी की शिकायत के बाद उसे मां की कैद से मुक्त कराया गया में. सपोरो के मेयर के प्रवक्ता हिसाशी ओकादा ने गुरुवार को यहां बताया कि इस मामले को पहले गुप्त रखने की योजना बनाई गई थी ताकि युवती की पहचान न हो सके। सपोरो के मेयर के प्रवक्ता हिसाशी ओकादा ने गुरुवार को यहां बताया कि इस मामले को पहले गुप्त रखने की योजना बनाई गई थी ताकि युवती की पहचान न हो सके. लेकिन, स्थानीय मीडिया द्वारा मामला उजागर होने के बाद सरकार

ओबामा को छोड़ना होगा ब्लैकबेरी का इस्तेमाल

न्यूयार्क. अमेरिका के राष्ट्रपति होने की एक कीमत तकनीक प्रेमी बराक ओबामा को चुकानी होगी क्योंकि उन्हें अपने ब्लैकबेरी का इस्तेमाल बंद करना होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति होने की एक कीमत तकनीक प्रेमी बराक ओबामा को चुकानी होगी क्योंकि उन्हें अपने ब्लैकबेरी का इस्तेमाल बंद करना होगा. अगर मीडिया की खबरों को माना जाए तो अत्याधुनिक फोन ब्लैकबेरी के प्रकट रूप से आदी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को व्हाइट हाउस में पदभार ग्रहण करने से पहले इसे छोड़ना होगा। अगर मीडिया की खबरों को माना जाए तो अत्याधुनिक फोन ब्लैकबेरी के प्रकट रूप से आदी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को व्हाइट हाउस में पदभार ग्रहण करने से पहले इसे छोड़ना होगा. न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा कि ईमेल संबंधी सुरक्षा कारणों के चलते वह प्रेसिडेंशियल रिकार्ड्स ऐक्ट के अधीन होंगे जिनसे उनका व्यक्तिगत सहित पूरा संपर्क आधिकारिक रिकार्ड में दर्ज होगा। न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा कि ईमेल संबंधी सुरक्षा कारणों के चलते वह प्रेसिडेंशियल रिकार्ड्स ऐक्ट के अधीन होंगे जिनसे उनका व्यक्तिगत सहित पूरा संपर्क आधिकारिक रिकार्ड में दर्ज होगा. आखिरकार वह स

समझौता विस्फोट में एटीएस के दावे से नया मोड़

समझौता विस्फोट में एटीएस के दावे से नया मोड़ मुंबई। मुंबई. समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट में आरडीएक्स के इस्तेमाल के बारे में महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दल [एटीएस] के दावे ने हमले के जांचकर्ताओं को पशोपेश में डाल दिया है। समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट में आरडीएक्स के इस्तेमाल के बारे में महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दल [एटीएस] के दावे ने हमले के जांचकर्ताओं को पशोपेश में डाल दिया है. इससे पहले अपराध विज्ञान विश्लेषण में हमले में इस तरह के घातक विस्फोटक के इस्तेमाल के कोई संकेत नहीं दिए गए थे। इससे पहले अपराध विज्ञान विश्लेषण में हमले में इस तरह के घातक विस्फोटक के इस्तेमाल के कोई संकेत नहीं दिए गए थे. विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे। विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे. एटीएस के वकील अजय मिश्र ने नासिक की विशेष अदालत को बताया कि वे कुछ और दिन के लिए लेफ्टिनेंट श्रीकांत प्रसाद पुरोहित की हिरासत चाहते हैं। एटीएस के वकील अजय मिश्र ने नासिक की विशेष अदालत को बताया कि वे कुछ और दिन के लिए लेफ्टिनेंट श्रीकांत प्रसाद पुरोहित की हिरासत चाहते हैं. इसलिए कि वे 60 किलोग्राम आरडीएक्स के स्रोत की जांच करना च

यह जेहाद अमेरिका की देन है

यह जेहाद अमेरिका की देन है बार-बार हो रहे आतंकी हमलों ने जिन जुमलों को जनता की जुबान पर चढ़ा दिया है उनमें से एक है जेहाद. कुरआन में यह शब्द कहीं नहीं है। इसे गढ़ने का श्रेय अमरीकी प्रशासन को है। डब्ल्यूटीसी टावर्स पर हमले, जिसमें तीन हजार से ज्यादा बेकसूरों ने अपनी जान गंवाई थी, के बाद इस शब्द का मीडिया में जमकर इस्तेमाल शुरू हो गया। जिहाद और काफिर शब्दों को मीडिया ने नए अर्थ दे दिए। धीरे-धीरे ये शब्द पहले आतंकवादियों से और बाद में सभी मुसलमानों से जुड़ गए। सच यह है कि कोई जन्म से आतंकवादी नहीं होता। सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक कारण उसे आतंकवादी बनाते हैं। अल् कायदा का गठन आईएसआई ने सीआईए के इशारे पर करवाया था। अल् कायदा ने बडी़ संख्या में मदरसों की स्थापना की। इनमें पढ़ने वाले मुस्लिम युवकों के दिमाग में यह भर दिया गया कि (काफिरों) को मारना (जिहाद) है। इस सबका उद्देश्य था अल् कायदा के नेतृत्व में मुस्लिम लडा़कों की ऐसी फौज तैयार करना जो अफगानिस्तान से रूसी सेनाओं को खदेड़ सके। मदरसों का पाठयक्रम वांशिंगटन में तैयार किया गया था और उसे पाकिस्तान के जरिए