Skip to main content

Posts

Showing posts with the label चमचा

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश...

मोहाली. मोहाली पुलिस ने मंगलवार दोपहर चंडीगढ़ के सेक्टर-56 से सटे फेज-6 स्थित एक मकान पर रेड कर सेक्स रैकेट पकड़ा। पुलिस ने मुख्य सरगना सहित पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया। रेड के दौरान पुलिस के हत्थे दो ग्राहक भी लगे। जबकि इस अड्डे को चलाने वाली औरत का सेक्टर-56 निवासी एक साथी फरार है। फेज-6 के जिस मकान में रैकेट चलाया जा रहा था, वह मकान 15 दिन पूर्व ही किराये पर लिया गया था। डीएसपी सिटी-2 स्वर्ण दीप सिंह ने बताया कि पुलिस को फेज-6 के एक मकान में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। मंगलवार को एक पुलिस कर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर मकान में भेजा गया। उसके साथ सेक्स रैकेट चलाने वाली अमरजीत कौर से 1200 रुपए नाइट में सौदा तय हुआ। इसी के साथ ही पुलिस ने मकान पर रेड कर दी। पकड़ जाने वालों में एक लड़की मलेर कोटला, दो अमृतसर और दो दिल्ली की रहने वाली हैं। साथ ही पकड़े गए दो ग्राहकों में उत्तरांचल और दूसरा मोहाली का रहने वाला है। जबकि सेक्स रैकेट की मुख्य सरगना बटाला की है। यहां से लड़कियों को 1500 से लेकर 3000 रुपए तक नाइट के लिए भेजा जाता था। फेज-1 थाना पुलिस ने सभी के इम्मोरल ट्रैफिकिंग ...

कोई भूखा नही--

मेरे देश में , अब कोई भूखा नहीं मरता।क्योंकि अब- देश मॆं बडे बडे बिज़नेस स्कूल हैं,  शाही ठाठ-बाट से सजे, आई आई एम व बहु राष्ट्रीय कम्पनियां हैं, जो अरबों कमातीं हैं, उन के कर्मचारी भी लाखों में पाते हैं । सरकारी कर्मचारी तो,्ड्यूटी पर विदेश जाते हैं, ये देश में काम करते हैं, पुरुष्कार लेने मलयेशिया जाते हैं । मेरे देश की चमचमाती सडकों पर,प्रतिपल- तमाम स्कूटर,कार,टैक्सियां,फ़र्राटा भरतीं हैं, और- पटरियों पर ,वातानुकूलित शताब्दी,राजधानी एक्स्प्रेस व- मेट्रो दौडतीं हैं । मेरे देश में अब , बडे बडे माल,सुपर बाज़ार व बहुमन्ज़िलीं इमारतों का मेला है। हर जगह्कोल्ड-ड्रिन्क,ठन्डा, काफ़ी, फ़ास्ट-फ़ूड,पिज़्ज़ा,बर्गर,आइस क्रीम व, ब्रान्डॆड आइटम का रेलम पेला है। टी वी,रडिओ व केबल पर,आइटम सोन्ग,व आइटम कन्याओं का ठेलम-ठेला है । यहां हर गली में गुरू हैं,व हर कोई, किसी न किसी का चमचा या चेला है । भूखा बही मरता है,जो- हठेला है, शान्त,स्वाधीन, अकेला है, जवान का करेला है, जिसका न कोई गुरू, न चमचा न चेला है ।।