एक  चुटकुला  है  कि  दुनिया  के  कई  देशों  के  पुलिस  प्रमुखों  की  मीटिंग  हो  रही  थी  जिसमें  ये  था  कि  कोई  अपराध  होने  पर  किसी  पुलिस  प्रमुख  ने  कहा  की  हम  24  घंटे  के  अन्दर  अपराधी  को  पकड़  लेते  हैं  किसी  पुलिस  प्रमुख  ने  कहा  कि  हम  48  घंटे  में  अपराधी  को  पकड़  लेते  हैं  तो  उस  मीटिंग  में  भारत की तरफ से उत्तर  प्रदेश  पुलिस  प्रमुख  ने  कहा  कि  हमारे  वहां  पुलिस  घटना  के  हफ़्तों  पहले  अपराधी  को  गिरफ्तार  कर  लेती  है । हमारी  पुलिसिंग  सबसे  तेज  है ।                                    प्रधानमंत्री  डॉक्टर  मनमोहन  सिंह  ने  मुख्यमंत्रियों  के  सम्मलेन  में  नक्सलवाद , आतंकवाद  साम्प्रदायिकता  और  क्षेत्रियता  को  देश  के  सामने  मुख्य  चुनौती  बताई  कि  उत्तर  प्रदेश  पुलिस  शनिवार  को  दस्तक  मैगज़ीन  की  संपादक  श्रीमती  सीमा  आजाद  उनके  पति  विश्व विजय  व  अन्य  महिला  मानवाधिकार  कार्यकर्ती  आशा  को  माओवादी  बता  कर  गिरफ्तार  कर  लिया  उनके  ऊपर  आरोप  है  कि  यह  लोग  प्रतिबंधित  संगठन  माओवादी  के  सदस्य  हैं । श्रीमती  सीमा  आजाद  पर  आरोप...