Skip to main content

Posts

Showing posts from January 27, 2009

मनोज द्विवेदी जी का लेख

हिन्दुस्तानी की आवाज़ प्रतियोगिता के तहत हम आज मनोज द्विवेदी जी का लेख प्रकाशित करने जा रहे है,मनोज जी के लेख ने शीर्ष पांच मे प्रथम स्थान बनाया है ! मनोज द्विवेदी,दिल्ली हमने आपसे पूछा- ''हिन्दुस्तान को अमेरिका के तलवे चाटने की क्या जरूरत है क्या इससे पाकिस्तान पर कोई फर्क पड़ेगा।'' मनोज जी ने कहा- वर्तमान में भारत-पाकिस्तान के बीच जिस तरह गर्मागर्म बहस छिड़ी है। इसका विषय अमेरिका आयातित है, आपको यह जानकर अफसोस होगा कि जिस आतंक को खत्म करने की मुहिम अमेरिका ने शुरू की है, उसे पैदा करने वाला भी खुद अमेरिका ही है । इसी उद्देश्य पूर्ति के लिये पाकिस्तान की धरती पर भारी संख्या में अमेरिकी सेना की मौजूदगी है। जिसकी वजह से ही भारत कोई भी कार्यवाही करने से पहले अमेरिका की तरफ देख रहा या यूं कहिये की अमेरिका के तलवे चाटना पड़ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान पर हमला परोक्ष रूप से अमेरिका पर हमला होगा। दूसरी बात इस पूरे प्रकरण में चीन की चुप्पी यानि मौनम् सम्मति लक्षणम्। चीन की तरफ से भारत को मौन स्वीकृति है, क्योंकि उसे पता है कि भारत का कोई भी कठोर कदम अमेरिकी हितों को भी रौंद डा