Skip to main content

Posts

Showing posts from January 14, 2009

India is going through economic recession

मंदी में घोटाला ये कैसा गड़बड़झाला

डॉन का इंतजार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नही, नामुमकिन भी है? फिल्मों में बोला जाने वाला यह डिअलोग न जाने कितने छुटभय्ये गुंडों का जुमला बन गया। लेकिन अब इनको फिर से सोचना पड़ जाएगा क्यूंकि डॉन पकड़ा गया है, अरे-अरे चौंकिए बिल्कुल नही डॉन को पकड़ने वाला कोई पुलिस नही और न ही सुरक्षा एजेंसियों के नुमएंदे, डॉन को पकड़ा है मंदी ने , जी हाँ जैसा की पुरी दुनिया में मंदी अपने पैर पसर चुकी है और लगभग सभी विकसित व् विकाशशील देशों को अपनी चपेट में ले रखा है। तो भला डॉन उसकी नज़र से कैसे बच पता, मुंबई पुलिस के मुताबिक डॉन कई निवेशों से अपना हाँथ खीच लिया है। वैसे मंदी ने अपना खेल दिखाना सुरु कर दिया है , देखिये सहारों में शहर राजधानी दिल्ली का हाल , जिंदगी भर की जमापूंजी जुटाकर फ्लेट लिया था अब उसपर भी घोटाला हो गया जाँच चल रही है? मगर उनका क्या जिनकी सपना टूट गया और जिनका भरोषा टूट गया। समाज के भ्रस्त लोग और सरकारी घुसखोर अधिकारीयों की मिलीभगत से हर सरकारी योजनाओं का माल गड़प कर लिया जाता है। हर बार जाँच बैठती है लेकिन मामला वही ढक के तीन पात ही रहता है। स

यकीन मानें,गजनी की सफलता से आमिर डरे!

आमिर खान के मन में एक डर पैदा हो गया है। गजनी फिल्म अबतक 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है। छोटे बड़े सभी शहरों में फिल्म हिट है। गजनी की कामयाबी का आमिर ने जश्न तो मनाया, लेकिन उन्होंने माना कि अब उन पर इस सफलता को दोहराने का दबाव बन गया है। हमेशा पार्टियों से दूर रहने वाले आमिर अब पूरी तरह पार्टियों में डूब गए हैं। वो गजनी की सफलता का पूरा मजा ले रहे हैं। दो हफ्ते में फिल्म ने 200 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया। इस शानदार कामयाबी का जश्न मनाने के लिए गजनी की पूरी यूनिट जुटी। आमिर ने केक काटकर जश्न तो मनाया, लेकिन वो कुछ डरे हुए भी हैं। गजनी ने आमिर को डरा दिया है। उनके मन में डर बैठ गया है कि अगर उनकी अगली फिल्म 'थ्री इडियट्स' हिट नहीं हुई तो क्या होगा। गौरतलब है कि गजनी तमिल फिल्म का रिमेक है। जब आमिर ने ये फिल्म देखी तो वो निर्देशक ए आर मुरुगदौस के निर्देशन के कायल हो गए। लेकिन वो इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे। आमिर को लगा कि ऐसी एक्शन फिल्म फिल्म शाहरुख, सलमान या अक्षय कुमार जैसे हीरो ही कर सकते हैं। लेकिन बाद में वो एक्शन रोल के लायक बॉडी बनाने के लिए तैयार हो गए। गजनी फ

मां के मरने के 48 घंटे बाद पैदा हुई बच्ची

लंदन। ब्रिटेन में डॉक्टरों ने एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया है जिस पर यकायक विश्वास नहीं होता। ब्रिटिश डॉक्टरों ने मस्तिष्काघात के कारण मृत हुई गर्भवती महिला के पेट से दो दिनों बाद बच्ची का जन्म कराने का हैरतभरा कारनामा पेश किया है। इस खबर की पुष्टि आक्सफोर्ड में एक अस्पताल ने मंगलवार को की। मां जाइन सोलिमैन की हृदय गति तब तक चलती रही, जब तक कि उसके पेट में पल रही बच्ची आया जाइन को शुक्रवार को आक्सफोर्ड के जॉन रेडक्लिफ अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए बाहर नहीं निकाल लिया गया। डॉक्टरों के अनुसार सोलिमैन की मस्तिष्काघात के कारण मौत हो गई थी। उसके पेट में पल रहे बच्चे के 48 घंटे के भीतर जन्म के लिए उसे स्टीरायड्स की भारी खुराक दी गई थी। इस तरह की घटना विरले देखने को मिलते हैं लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले स्पेन में 1999 में इसी तरह चिकित्सीय रूप से मां की मौत होने के बाद डाक्टरों ने बच्चे के जन्म को संभव किया था।

वैसे तो हर किसी को दर्द होता है ,पर जो उसको अपनी मुस्कुराहट के पिछे छुपाए वही मर्द होता है

जज्बात बयाँ करने की आदत नही है  सोचा शायाद इसकी जरूरत नही है  बेख्याली में न जाने कैसे वो लम्हा गुज्रर गया  जब वो मेरी जिन्दगी से रेत की तरह फिसल गया क्यों नहीं हम भी अपने दिल की बात उनको सुनाएँ  क्या हम हैं सिर्फ एक रास्ता जो सबको उसके मंजिल पर पहुँचाएँ काश ये दिल टूट गया होता कि इसे सजा तो मिलती  कमबख्त को दुबारा मुहब्बत करने कि वजह तो मिलती पर वो तो अब भी हमारा ध्यान उसी तरह भटकातें हैं   इकरार न करने का  इल्जाम भी हमीं पर लगाते हैं मेरा ही दोस्त मेरे सीने में खन्जर मार गया  वो हमेशा मेरी जीत थी जिसे मैं हार गया हे खुदा तुने जितना दिया उससे कहीं ज्यादा वापस लिया फिर ये मेहर बरसाने का ढोंग तो मत कर  मेरी झोली तो पहले से ही खाली है इसे और खाली तो मत कर  अगर तेरे पास मरहम नही तो कम से कम मेरे जखमों को हरा तो मत कर क्या तेरे पास सिर्फ गम का खजाना है  और क्या उसे सिर्फ मुझ पर ही लुटाना है  खुदा --- सुना मैंने तुमहारे  सवाल  को  समझा तुम्हारे दिल के हाल को ठेस लगती है तो दर्द होता है  दर्द होता है तो दिल रोता है युँ इल्जाम हम पर मत लगाओ जरा अपने जमीर को जगाओ और पुछो कि जब मिली थी वो तो कब

अभी तो नापी है मूट्ठी भर जमी, आगे भी पुरा आसमा बाकी है॥

ज ब किसी कक्ष की खिडकी बन्द होती है। तो घुटन का अनुभव होता है। प्रकाश कि एक भी किरण वहॉ नही उतर सकती॥ कुछ  बहिनो ने अपने चारो और हल्के पन कि दिवारे खड्डी कर ली है। उन्ह मे दिवारो से परे झॉकने कि क्षमता भी नष्ट हो चुकि है। जैसे अपराध करने वाले कैदि का बहार से सम्बन्ध टुट जाता है वैसे ही कुछ अव्यवारिक, अभद्र्, विचारो वाले मनुष्य ने {नारी कटरपन्थी} चारो और फैले सत्य के प्रकाश से ऑखे मून्द लेते है। अपने खराब चरित्र का स्वय प्रस्तुति दे जाते है। क्या अभद्र भाषा सत्य को झुटला सकती है ? को ई  भी व्यक्ती अपनी निच प्रवृति से महान बनने कि कोशिश उसे एवम उसके आसपास के समाज को ले डूबती है।  मेरे विचार जो मैने स्कुल मे मेरी मेडम अध्यापक से सिखा,वो हमेशा कहा करती थी कि लडकियो को पुरे कपडे पहनने चाहिये। तो क्या मेरी महिला टिचर भी घटियॉ स्तर कि सोच रखती थी ? मैने बहुधा माताओ से यह कहते हुये सुना कि " बेटि कपडे सलिकेदार ही पहनो तो क्या सभी कि मॉ भी घटियॉ स्तर कि सोच कहा जाएगा ? मैने बहुत बडी बडी महिला चिन्तको, लेखको, समाजसेविकाओ को देखा ,पढा, सुना सभी ने यही कहॉ लडकियो को अपनी पहनावे को

"ममत्व मेले-09 की तैयारियां पूर्ण :मेले को मिला अंतर्राजीय स्वरुप "

*16 जनवरी-से- 20 जनवरी तक चलने वाले मेले का शुभारम्भ एम एल बी ग्राउंड में * झारखण्ड , उत्तरांचल , छत्तीसगड़ , उत्तर-प्रदेश , राजस्थान , महाराष्ट्र के उत्पाद भी मेले में रखे जाएंगे * प्रतिदिन होंगीं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ * महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के लिए रंगोली , मेंहदी , खेल , नृत्य प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी. संस्कारधानी जबलपुर में वर्ष 1992, 1999, 2006, के बाद इस वर्ष 2009 में को आयोजित होने वाले ममत्व मेले का स्वरुप विगत वर्षों से भिन्न होगा. तदाशय की जानकारी देते हुए जिला कार्क्रम अधिकारी महिला बाल विकास पड़ें जिला प्रबंधक महिला वित्त विकास निगम श्री महेंद्र द्विवेदी व्दारा बताया गया कि:-मेले की तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकीं इस हेतु कार्यदलों का गठन किया जा चुका जिन्हें बिन्दुवार कार्य निर्देश जारी किए जा चुकें हैं साथ ही साथ सभी कार्य दलों को विस्तृत मार्गदर्शन हेतु बैठक का आयोजन भी किया जा चुका झारखण्ड , उत्तरांचल , छत्तीसगड़ , उत्तर-प्रदेश , राजस्थान , महाराष्ट्र के उत्पाद भी मेले में रखे जाएंगे . प्रदेश