Skip to main content

Posts

Showing posts from October 24, 2008
हिंदू संगठनों के नाम पर हंगामा मालेगाँव धमाके में मस्जिद को निशाना बनाया गया था महाराष्ट्र के मालेगाँव और गुजरात के मोडासा में हाल में हुए धमाकों में हिंदू संगठनों के कथित रूप से शामिल होने के मुद्दे पर राज्यसभा में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ. राज्यसभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) की वृंदा कारत ने जैसे ही यह मांग उठाई भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए सिमी पर भी इसी तरह की कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. वृंदा कारत ने एक अंग्रेजी अख़बार की एक ख़बर का हवाला देते हुए कहा कि हिंदू कट्टरपंथी संगठनों का महाराष्ट्र के मालेगाँव और गुजरात के मोडासा धमाकों में हाथ था. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की आतंकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) के अनुसार घटना में बजरंग दल का हाथ था. हिंदू कट्टरपंथी संगठनों का महाराष्ट्र के मालेगाँव और गुजरात के मोदासा धमाकों में हाथ था. वृंदा कारत, सीपीएम नेता वृंदा कारत का कहना था कि चरमपंथ से निपटने के मामले में दोहरे मापदंड नहीं अपनाए जाने चाहिए. उन्होंने हिन्दूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि किसी समुदाय विशेष पर चरमपंथी होन