Skip to main content

Posts

Showing posts from February 26, 2014

आमिर खान पहुंचे बिहर के 'माउंटेन मैन' के गांव, नहीं खाया उनके घर का खाना

गहलौर/बिहार:  अभिनेता आमिर खान मंगलवार को 'माउंटेन मैन' के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के गांव गहलौर पहुंचे. उन्होंने कहा कि माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी उनकी प्रेरणा और आदर्श हैं. उनके गांव में आकर उन्हें काफी खुशी मिली है.   दशरथ मांझी वही शख्स थे, जिन्होंने अपने गांव में अकेले ही एक पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया था. अपने कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते-2' के लिए गया जिले के गहलौर गांव पहुंचे आमिर को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे. सभी लोग आमिर की एक झलक देखना चाहते थे. आमिर ने कहा कि एक अकेला इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण दशरथ मांझी हैं. उन्होंने कहा, "मैं यहां आकर, यहां की मिट्टी को छूकर कर वाकई खुश हूं, जहां एक अकेले इंसान ने अपनी नि:स्वार्थ दृढ़ता का इतना बड़ा उदाहरण पेश किया." अभिनेता एवं फिल्म निर्माता आमिर ने कहा कि दशरथ मांझी का गांव देखने की उनके ख्वाहिश पूरी हुई. पहाड़ी पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके पहले भी वे बिहार आए हैं लेकिन इस गांव में आकर उन्हें बेहद खुशी हो र