Skip to main content

Posts

Showing posts from May 16, 2012

{अ}सत्यमेव जयते।

सत्यमेव जयते का इंतज़ार मुझे बड़ी ही  शिद्दत  से था लेकिन  पहले हफ्ते  सत्यमेव जयते नहीं देख पाया शायद उस दिन मेरी नींद,मेरी शिद्दत पर भरी पड़ गयी,किस्मत ऐसी की दुसरे हफ्ते केवल आपरेटर धोखा दे गया,लेकिन मैंने दुसरे एपिसोड को जैसे तैसे यू-टूयूब पर देखा ।  सत्यमेव जयते में पूरी कोशिश की गयी थी की काम आमिर खान  या  राजकुमार हिरानी की तरह ही हो मतलब या तो सबको हंसा दो या रुला दो,जीत तुम्हारी है । यकीनन मैं  सत्यमेव जयते का सबसे बड़ा प्रशंसक हूँ इसलिए कुछ अनसुलझे सवालों के जवाब की तलाश है ।           आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में बचपन में यौन शोषण के शिकार हुए हरीश अय्यर अपने जीवन के बारे में बात कर रहे थे,उनकी बातों और हरकतों से मुझे कुछ अजीब सा लग रहा था,समझ नहीं आ रहा था की 18 तक यह साल का लड़का अपनी बात कैसे नहीं कह पाया ।  मन में हिसाब किताब चलने लगा की,मैं 14 ,15 या 16 साल में कितना परिपक्व हुआ था,और जवाब मिला की शायद 18 साल का इंतज़ार मुझे नहीं करना होता ।   खैर मन को समझाया की  हरीश अय्यर   की  कोई मजबूरी हो सकती है,लेकिन आज जो पता चला उससे मुझे कुछ आहत हुआ,की आखिर