Skip to main content

Posts

Showing posts from June 10, 2009

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश...

मोहाली. मोहाली पुलिस ने मंगलवार दोपहर चंडीगढ़ के सेक्टर-56 से सटे फेज-6 स्थित एक मकान पर रेड कर सेक्स रैकेट पकड़ा। पुलिस ने मुख्य सरगना सहित पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया। रेड के दौरान पुलिस के हत्थे दो ग्राहक भी लगे। जबकि इस अड्डे को चलाने वाली औरत का सेक्टर-56 निवासी एक साथी फरार है। फेज-6 के जिस मकान में रैकेट चलाया जा रहा था, वह मकान 15 दिन पूर्व ही किराये पर लिया गया था। डीएसपी सिटी-2 स्वर्ण दीप सिंह ने बताया कि पुलिस को फेज-6 के एक मकान में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। मंगलवार को एक पुलिस कर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर मकान में भेजा गया। उसके साथ सेक्स रैकेट चलाने वाली अमरजीत कौर से 1200 रुपए नाइट में सौदा तय हुआ। इसी के साथ ही पुलिस ने मकान पर रेड कर दी। पकड़ जाने वालों में एक लड़की मलेर कोटला, दो अमृतसर और दो दिल्ली की रहने वाली हैं। साथ ही पकड़े गए दो ग्राहकों में उत्तरांचल और दूसरा मोहाली का रहने वाला है। जबकि सेक्स रैकेट की मुख्य सरगना बटाला की है। यहां से लड़कियों को 1500 से लेकर 3000 रुपए तक नाइट के लिए भेजा जाता था। फेज-1 थाना पुलिस ने सभी के इम्मोरल ट्रैफिकिंग

चार साल की उम्र में मासिक धर्म !

राजकोट. महज साढ़े चार साल की उम्र में यहां एक मासूम बालिका को प्रकृति की अनूठी मार झेलनी पड़ रही है। इस नादान उम्र में शारीरिक विकास के बाद अब उसे मासिक धर्म की पीड़ा से भी गुजरना पड़ रहा है। बच्ची में आए इस असामयिक सयानेपन से उसके माता-पिता काफी चिंतित हैं। दुर्लभतम मामला: स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. यशुबहन शाह और डा. सोनल शाह इसे दुर्लभतम मामला बताते हुए कहती हैं कि ‘प्रिकोश्ॉस प्यूबर्टी’ नामक यह बीमारी बच्चों में समय पूर्व सयानापन ले आती है। अमूमन लड़कियों में यह बीमारी आठ-नौ वर्ष तक की उम्र में देखी जाती रही है। लेकिन, साढ़े चार साल की उम्र ऐसा होना वाकई चिंताजनक है। उन्होंने पीड़ित बालिका की जांच एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, पीडियट्रीशियन और गायनेकोलॉजिस्ट से कराने की जरूरत बताई है। आगे पढ़ें के आगे यहाँ

चोर-चोर मौसेरे भाई।

अमेरिका-तालिबान आमने-सामने, पाकिस्तान चला, दोनों को थामने, पाक की, घरेलू स्थिति, चरमराई, गृह-युद्ध की स्थिति आई, फ़िर भी कश्मीर से सेना नहीं हटाई, उपयुक्त अवसर जान, जरदारी जी दिखाते, अपनी चतुराई, अमेरिका हैरान, ओबामा परेशान, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति गरमाई, तुमको बुझानी है, तुम्ही ने आग लगाई, भारत करे बचाव बस, किसी पर कैसे? करे विश्वास? चोर-चोर मौसेरे भाई।

लो क सं घ र्ष !: रसधार नही जीवन में...

रसधार नही जीवन में , है निर्बल वाणी कहती। अनुरक्ति यहाँ छलना है मन आहात करती रहती॥ मृदुला में कटुता भर दी, कटुता में भर दी ज्वाला। वेदना विहंस बाहों की दे डाल गले में माला॥ है बीच भंवर में चक्रित, नैया कातर मांझी है। काल अन्त निर्मम वियोग वेदना विकल आंधी है॥ डॉक्टर यशवीर सिंह चंदेल 'राही'