Skip to main content

Posts

Showing posts from June 17, 2011

रामदेव को 'खदेड़ने' पर पुलिस का जवाब तैयार, फिर 'सत्‍याग्रह' की तैयारी

नई दिल्‍ली. 5 जून को रामलीला मैदान से रामदेव और उनके समर्थकों को ताकत के बल पर क्‍यों खदेड़ा गया? दिल्‍ली पुलिस ने इसका जवाब तैयार कर लिया है। संभव है कि शुक्रवार तक यह जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया जाए। वैसे, कोर्ट ने इसके लिए 20 जून तक का समय दिया है। सूत्र बताते हैं कि गुरुवार को देर रात तक वकीलों के साथ माथापच्‍ची कर जवाब तैयार किया गया है। बताया जाता है कि 25 पन्‍नों का यह जवाब होगा और इसमें कही गई बातों को मजबूत करने के लिए जरूरी दस्‍तावेज लगाए जाएंगे। सूत्र यह भी बताते हैं कि रामलीला मैदान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज की सीडी भी बनाई गई है। सूत्र बताते हैं कि जवाब में कहा गया है कि उस रात 1 बजे पुलिस के वरिष्‍ठ अफसरों ने रामदेव से संपर्क किया था। यह बताने के लिए कि रामलीला में लोगों के जमावड़े को गैरकानूनी करार दिया गया है। पुलिस ने 2.20 मिनट पर पहली बार कार्रवाई की और वह भी तब जब खुद उन पर हमला हुआ। उधर, बाबा रामदेव शांतिपूर्वक 'दूसरे सत्‍याग्रह' की तैयारी कर रहे हैं। उनका भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन भले ही सरकार द्वारा बुरी तरह कुचल दिया गया हो और

कल यादों का इडियट बॉक्‍स खुला था, कुछ गीत भी थे…

बैंड कॉल्‍ड नाइन की टीम परफॉर्म करते हुए। छाया : मिहिर पंड्या य ह रिपोर्ट जैसी कोई रिपोर्ट नहीं है। बात बस इतनी सी है कि नीलेश मिश्रा और शिल्‍पा राव की टीम कल दिल्‍ली में थी, मोहल्‍ला लाइव था और लोग ही लोग थे। छोटे शहर का बंदा था, छोटे शहर की कहानी थी। प्‍यार, घर से भाग कर शादी और रिश्‍तों की कसक के किस्‍से नीलेश सुना रहे थे और शिल्‍पा राव और अभिषेक उस पूरी कहानी को सुर और लय दे रहे थे… यादों के इडियट बॉक्‍स में क्या क्या चलता है देखो तो… बैंड कॉल्‍ड नाइन  के जोशीले और युवा संगीत और संगतकारों ने 15 जून 2011 की शाम को जादुई बना दिया। लिहाजा उनके नाम लिखने लाजिमी हैं। एक तरफ से लिख रहा हूं… आदित्‍य बेनिया (गिटार), हितेश मोदक (कीबोर्ड स्‍कोर), सपना देसाई (ड्रम) और नैना कुंडू (गिटार) रीवाइंड : नाइन लॉस्‍ट मेमोरीज। सीडी रीलीज। बायें से गीतकार नीलेश मिश्रा, गायिका शिल्‍पा राव, मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त एमवाई कुरैशी, मोहल्‍ला लाइव के मॉडरेटर अविनाश (पीछे से झांकते हुए), युवा सामाजिक कार्यकर्ता केपी सिंह, टीवी पत्रकार दिबांग और प्रोड्यूसर वीर चोपड़ा। किस्‍सागोई से भरी हुई  संगीत की इस शाम के आयोजन