Skip to main content

Posts

Showing posts from January 24, 2009

आडवाणी ही हैं एनडीए के पीएम इन वेटिंग: मोदी

गु जरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आखिरकार पीछे हटना ही पड़ा. मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए का है कि आडवाणी ही हैं एनडीए के पीएम इन वेटिंग. उद्योगजगत ने उनको पीएम बनाने की वकालत कर दी थी, जिसके बाद पार्टी में भूचाल आ गया था. नरेन्द्र मोदी अपनी पार्टी में चल रही राजनीति पर कम ही बोलते हैं और अगर बोलते भी हैं तो नाप तौल कर.लेकिन पीएम इन वेटिंग का मसला उठा तो उनको अपनी जुबान खोलनी ही पड़ी. दरअसल उनके राज्य में निवेश करने आए उद्योगपतियों ने उन्हें पीएम इन वेटिंग बताया था और इस बात पर बीजेपी में बवाल मच गया. पार्टी आलाकमान ने साफ कर दिया कि मोदी के लिए दिल्ली में फिलहाल वैकेंसी नहीं हैं. लिहाजा मोदी को सामने आकर आडवाणी का गुणगान करना पड़ा.मोदी की इन चंद दिनों की खामोशी ने सबको मुश्किल में डाल दिया था. अब भाजपा ने राहत की सांस ली है. नरेंद्र मोदी ने तय कर लिया है वो सीएम ही रहेंगे. पीएम इन वेटिंग का पद आडवाणी के लिए है. लेकिन मोदी के इस फैसले ने दूसरी पीढ़ी के नेताओं में आडवाणी के बाद कौन का सवाल और पेचीदा बना दिया है.

Who is ghajini

आओ खेलें एक खेल !

यह कोई लेख नहीं है बल्कि एक मनोरंजक खेल है जो मैं चाहता हूं  कि हम सब मिलकर खेलें।   एक प्रश्न मेरे सामने  है जो एक किताब पढ़ते हुए अचानक ही मेरे सामने आ गया। इसने मुझे इतना झकझोरा कि मैं  किताब बीच में ही छोड़ कर अपना लैपटॉप खोल बैठा हूं।   यह प्रश्न हम सब को अपने आप से करना  है और इसका उत्तर इसी कॉलम में देना है ।   आप  इसे एक तरह का सर्वे ही समझ लीजिये । मुझे उम्मीद है कि हमें इसका उत्तर अपने अंदर  ढूंढना और सबको बताना बहुत-बहुत अच्छा लगेगा । इससे भी अधिक , हमें आने वाले उत्तरों को पढ़ना सबसे अधिक अच्छा लगेगा ।   यह हम सभी के लिये अपने-अपने ढंग से  लाभकारी भी हो सकता है!   तो शुरु करें ?   प्रश्न - दो तीन मिनट शान्ति से  बैठ कर अपने अन्दर झांकिये और फिर बताइये कि आप को अपने भीतर ऐसी कौन कौन सी शक्तियां / विशेषतायें / सामर्थ्य अनुभव होती हैं जिनका यदि आप समुचित विकास करें , सदुपयोग करें तो आप आने वाली पीढ़ी को बेहतर बनाने  में , उसे एक बेहतर कल देने में कम या अधिक , पर सार्थक योगदान अवश्य दे सकते हैं। यदि आप अपने स्तर पर ऐसा कुछ कर पा रहे  हैं तो कृपया हमें अवश्य बतायें ।   आप