Skip to main content

Posts

Showing posts from January 10, 2011

uchit nirnay yukt banana....

जो बनते हैं सबके अपने,   निशदिन दिखाते हैं नए सपने,       ऊपर-ऊपर प्रेम दिखाते,           भीतर सबका चैन चुराते, ये लोगों को हरदम लूटते रहते हैं, तब भी उनके प्रिय बने रहते हैं.   ये करते हैं झूठे वादे,     भले नहीं इनके इरादे,        ये जीवन में जो भी पाते,           किसी को ठग के या फिर सताके, ये देश को बिलकुल खोखला कर देते हैं  , इस पर भी लोग इन पर जान छिड़कते हैं.    जब तक ऐसी जनता है,   तब तक ऐसे नेता हैं,   जिस दिन लोग जाग जायेंगे, ऐसे नेता भाग जायेंगे,       अब यदि चाहो इन्हें हटाना,       चाहो उन्नत देश बनाना,        सबसे पहले अपने मन को,        उचित निर्णय युक्त बनाना.

लो क सं घ र्ष !: खटीमा में उपस्थित हुए देश भर के ब्लोगर और साहित्यकार

खटीमा। साहित्य शारदा मंच के तत्वावधान में डा0 रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ की सद्यःप्रकाशित दो पुस्तकों क्रमशः सुख का सूरज (कविता संग्रह) एवं नन्हें सुमन (बाल कविता का संग्रह) का लोकार्पण समारोह एवं ब्लॉगर्स मीट का आयोजन स्थानीय राष्ट्रीय वैदिक विद्यालय, टनकपुर रोड, खटीमा (ऊधमसिंह नगर) में सम्पन्न हुआ। पुस्तकों का लोकार्पण सभाध्यक्ष डा0 इन्द्रराम, से0नि0 प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली से आए लोकप्रिय व्यंगकार एवं वरिष्ठ ब्लागर श्री अविनाश वाचस्पति एवं विशिष्ट अतिथि श्री सोहन लाल मधुप, सम्पादक प्रजापति जगत पत्रिका थे तथा आमंत्रित अतिथियों में परिकल्पना ब्लॉग के संचालक लखनऊ से पधारे श्री रवीन्द्र प्रभात, लोक संघर्ष पत्रिका के प्रबन्ध सम्पादक बाराबंकी से पधारे एडवोकेट रणधीर सिंह ‘सुमन’, हसते रहो ब्लॉग के संचालक दिल्ली से पधारे श्री राजीव तनेजा, पद्म सिंह, पवन चंदन, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश) के केवलराम, बेतिया (बिहार) से मंगलायतन ब्लॉग के संचालक मनोज कुमार पाण्डेय के अतिरिक्त बरेली से आए शिवशंकर यजुर्वेदी, किच्छा