Skip to main content

Posts

Showing posts from November 24, 2010

sakaratmak soch

उत्तर प्रदेश  की शामली तहसील के लांक गाँव  में हुई कल की पंचायत में युवा पीढ़ी को भटकने से रोकने के लिए लड़कियों को मोबाईल फोन प्रयोग न करने की सलाह दी जाने पर  भाकियू  सुप्रीमो चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत  के पुत्र राकेश टिकेत ने सकारात्मक व् समयोचित प्रतिक्रिया  देते हुए कहा कि ''समाज प्रगति कर रहा है; ऐसे में लड़कियों को मोबाईल या अन्य आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल से रोकना गलत है .यह परिवार की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को समझाए .'' वास्तव  में सभी आधुनिक उपकरण हमारे  ज्ञानवर्धन ; मनोरंजन के साधन है पर ये हमें नैतिकता से दूर ले जाये ;हमे हमारे लक्ष्यों  से भटका दे ; यह सही नहीं है. मै तो सभी माता-पिताओं से यही अपील करुँगी कि बच्चो को ऐसे गैजेट्स दिलवाते समय उचित प्रयोग की सलाह दे और समय-समय पर उनके आचरण पर भी ध्यान  देते रहे.नौकरीपेशा व् उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों को तो खुद इनका इस्तेमाल उचित रूप में करना चाहिए. अन्यथा कुछ भटके हुए युवक-युवतियों के कारनामों के कारण सभी पर मोबाईल सहित अन्य आधुनिक उपकरणों के उपयोग पर पंचायत रोक  लगा दे तो दोष केवल पंचायत क़ा क