Skip to main content

Posts

Showing posts from November 16, 2010

क्या होता है ये प्यार

प्यार..................... केसा   होता है प्यार ? जो हमेशा दिल की ही सुनता हो क्या वो करता है प्यार ? वो तो कभी ठहरता ही नहीं वो किसी एक से केसे कर सकता है प्यार ? किसी की खूबसूरती तो देखा ...... तो उसके  हो गये  यार ............... क्या उसको कह दे प्यार ? किसी की बातो ने मोह लिया हम तो चल दिए उसके नाल तो बस फिर भी हो गया प्यार ? किसी की अदाओ ने क्या  मारा यार हमे तो फिर चढ़ गया बुखार जब इन सब का नाम है प्यार तो फिर किसी एक इन्सान से कोई केसे कर सकता है प्यार ? यहाँ तो रिश्ते हर पल बदलते हैं राह मै कई लोग फिर मिलते हैं दिल है की हर पल बदलता है हर रोज़ नई खवाइश करता है फिर एसे रंग बदलती दुनिया मै किसको कहते हैं प्यार ? ज़रा एक बार बता दो न मुझको कहाँ आके ये दिल  ............ठहरता है  ? ज़रा एक बार मै भी तो जानू क्या सच मै ये सब  होता है ? जिसके चलते सबका दिल ............. फिर यु जोरो से धडकता है .............................

हां, मैं चमार हूं!

राजेंद्र. के. गौतम हां मैं चमार जाति का हूं | मैं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की मुख्यमंत्री मायावती को चुनौती देता हूं कि इसको गलत साबित करें | मायावती ने दलितों के उत्थान के लिये कुछ नहीं किया | राष्ट्रीय अनुसूचित जाती आयोग द्वारा उठाये गये सवालों से मायावती भयभीत हैं ,इसलिए दलित उत्पीड़न के मामलों को छुपा रही हैं | राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी.एल.पुनिया ने मुख्यमंत्री द्वारा बार – बार उनकी जाति और आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जाने पर एक विशेष बातचीत में ये जबाब दिए | राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी.एल.पुनिया ने कहा कि वे हरियाणा राज्य से चमार जाति के हैं | इसलिए मुख्यमंत्री मायावती को अगर कोई तकलीफ है तो उनको इसकी जांच कराने की चुनौती देता हूं | उन्होंने कहा कि मायावती बताएं कि वे यूपी की हैं या दिल्ली की ? उन्होंने कहा कि मैं बाबा साहब अम्बेडकर के बनाए गए संविधान का निर्वहन कर रहा हूं | बाबा साहब ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के संविधान की धारा 338 और इसकी उप 10 धाराओं में कर्तव्यों का विस्तार से उल्लेख किया है | बाबा साहब को