Skip to main content

Posts

Showing posts from September 23, 2010

नोजवान

जुडो तो हरदम उससे जो हर बात से अनजान हो !   उसको गड़ दो येसे जो देश के हित में नाम हो !     हो सकता है वो इंसा कुच्छ पल को बहक गया हो !     हमारी छोटी भूल से उसकी सारी  जिंदगी न बर्बाद हो !     उसकी गलती तो उसको बाद में सबक सिखाएगी !     हमसे हुई बेरुखी से  तो उनकी जान पे बन जाएगी !     विनती है इसलिए युवावर्ग को उस हाल में ना जाने दो !    हर पल इनको प्यार दो , एहसास दो और  समान दो !    कोई बाहरी शक्ति इनका दुरपयोग न कर पायेगी !    इनकी तरफ बड़ने से पहले ही थर -थर थराएगी !     मुझको तो  इस युवावर्ग पर बहुत ज्यादा  विश्वास है !     लगता है जेसे ये सब ही सुख देव, भगत और सरदार हैं !

संस्‍कृतलेखनप्रशिक्षणकक्ष्‍या - धातु प्रकरणम्

  प्रिय बन्‍धु संस्‍कृतलेखनप्रशिक्षणकक्ष्‍या का धातु प्रकरण अध्‍याय प्रस्‍तुत कर रहा हूँ । यहाँ पर क्लिक करके पढें और लाभ उठाएँ --  संस्‍कृतलेखनप्रशिक्षणकक्ष्‍या- धातु प्रकरण म् भवदीय: - आनन्‍द: