Skip to main content

Posts

Showing posts from January 12, 2009

बाल ठाकरे मुंबई में ज़हर फैलाने तैयार

मराठियों के रक्षक और देवता बनने वाले बाल ठाकरे आज फिर मराठी के नाम पर देश में ज़हर फैलाने के लिए कमर कस रहे है ,शायद इस लिए क्योंकि बहुत दिनों से वो चर्चा में नही ए या फिर मुंबई धमाकों के बाद एक बार फिर मुंबई को मशहूर करने की बचकाही कोशिश कर रहे है! मुद्दा चाहे जो भी,विषय चाहे जो भी राज ठाकरे और बाल ठाकरे मौके का फायदा उठाना नही भूलते इसी का एक नमूना है उसमे जो एक रिपोर्ट हम आप तक पहुँचा रहे है !! यांकी नही आ आए तो आप ख़ुद पढ़ लीजिये की किस तरह बाल ठाकरे मराठी के नाम पर ज़हर फैला रहे है !! और फिर बताइए हमे की हम सही कह रहे है या ग़लत !!! महाराष्ठ्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट सोसायटी के फ्लैट्स पर अब बाल ठाकरे ने आंख तरेरी हैं. शिव सेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखे संपादकीय में बाल ठाकरे ने लिखा है कि महाडा के बने फ्लैट्स को मराठियों के लिए रिजर्व रखा जाना चाहिए.ठाकरे ने आगे लिखा है कि अगर मराठियों को फ्लैट्स नहीं मिले तो धीरे-धीरे वो मुंबई से बाहर हो जाएंगे. महाडा के 42 अलग-अलग जगहों पर बने करीब साढ़े तीन हजार से ज्यादा फ्लैट्स के लिए सोमवार से फॉर्म बेचे जा रहे हैं. ठाकरे न

अमेरिका की दादागिरी

अंग्रेज़ी फ़िल्म स्पाईडर मैन का एक डाईलोग है कि 'बड़ी ताक़त के साथ बड़ी ज़िम्मेदारी भी आती है' लेकिन जिन लोगो के पास बड़ी ताक़त होती है वही अपनी बड़ी जिमेदारी नही निभाते और अपनी बड़ी ताक़त का इस्तमाल करते हैं. कुछ इसी तरह का उदहारण आज कल देखने को मिल रहा है अमेरिका का. अमेरिका ने इस्राईल की कर्येवाही को सही बताया है. जबकि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान कीमून ने हमले पर गहरी निराशा जताई है. अमेरिका ने फ्रांस, मिस्र, लीबिया आदि देशों के फलस्तीन के खिलाफ इस्राईल की कार्यवाही रोकने की अपील पर भी रोक लगा दी है जबकि अमेरिका को विश्वमाहशक्ति होने के नाते दोनों देशों के बीच शान्ति स्थापित करने पर ज़ोर देना चाहिए था. विश्व समुदाय के कुछ देश लगातार हमला रोकने को कह रहे हैं लेकिन अमेरिका ने यूं. एन. ओ. को भी अपने दबाव में ले रखा है. संयुक्त राष्ट्र में स्थाई फलस्तीनी परिवेक्षक "रियाद मंसूर" ने कहा है की परिषद् की ज़िम्मेदारी बनती है की वह तुंरत इस्राईल को हमला रोकने को कहे. हालांके संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान कीमून ने फ़ोन पर इस्राईल के प्रधानमंत्री से बात की लेकिन उन्होंने इसे आत्मर