Skip to main content

Posts

Showing posts from February 3, 2009

फोटोग्राफी सीखना चाहेंगे? Want to learn Photography ?

यदि आप में से कुछ लोग फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं और यह पसंद करेंगे कि मेरे ब्लॉग पर फोटोग्राफी के बारे में कुछ उपयोगी बातें बताई जायें तो मुझे इस विषय पर आपकी सहायता करना बहुत अच्छा लगेगा।   आप में जो - जो भी इंटरेस्टेड हों - अपना हाथ खड़ा करें !  सॉरी , मेरा मतलब है - मुझे निम्न जानकारी दें ताकि आपके लिये जो उपयोगी हो सके , वह ट्यूटोरियल (Tutorial) आपकी सेवा में समर्पित कर सकूं।   आपके पास कैसा कैमरा है - डिजिटल / फिल्म कैमरा / मोबाइल फोन (Digital/Analog/Mobile phone) आप किन किन वस्तुओं की फोटो खींचने में रुचि रखते हैं - परिवार की ( इनडोर / आउटडोर ) (Indoor / Outdoor photography) / प्राकृतिक दृश्य (Scenery)  / यदि किसी अन्य विषय में रु चि हो तो बतायें ।   (Any other subject ?)   यदि बीस - तीस पाठकों ने भी इच्छा जाहिर की तो यह श्रंखला आरंभ कर दूंगा।   ट्यूटोरियल हिंदी में चाहेंगे या अंग्रेज़ी में ( हिंदी ट्यूटोरियल में भी तकनीकी शब्द तो अंग्रेज़ी में ही रहेंगे ।  (Do you want photography tutorials in English or Hindi ?  Even in Hindi tutorial, terminology

ये है माननीय गृहमंत्री की झूठी दहाड़

घुसपैठियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : पी. चिदंबरम नई दिल्ली , 12 जनवरी । गृहमंत्री श्री पी चिदंबरम ने देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने देश में बांग्लादेशियों के गैर कानूनी प्रवेश पर कड़ी कार्रवाई करने का संकेत देते हुए कहा है कि ऐसा कोई कारण नहीं है जिससे बांग्लादेशी बिना किसी वजह के देश में रहें.उन्होंने ये बात एक निजी टेलीवीजन चैनल से बातचीत के दौरान कही. श्री चिदंबरम ने बांग्लादेशियों को बड़ी संख्या में वीजा जारी के औचित्य पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिन बांग्लादेशियों के पास कोई वैध वर्क परमिट नहीं है उनका यहां काम करने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत आने वाले बांग्लादेशी वापस गए या नहीं का पता लगाने के लिए देश में प्रभावी निगरानी प्रणाली का अभाव है. देश में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशियों की अवैध तरीके से जनसंख्या परिवर्तन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि वे घुसपैठियों को किसी विशेष समुदाय से जोड़कर नहीं देखते हैं. और बांग्लादेशी नागरिक चाहे वो किसी भी समुदाय का हो उसे बिना वीसा के भारत

प्‍लीज, मुझे सेक्‍सी मत कहो

हैरी पॉटर सीरिज की हरमाइनी यानी एम्मा वॉटसन को चर्चा में बने रहना पसंद नहीं और न वो उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो स्टारडम के पीछे भागती हों। कुछ दिनों पहले उन्होंने यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया था कि अभिनय उनका आखिरी लक्ष्य नहीं है और अब एक बार फिर उनके बयान ने खलबली मची दी है। 18 साल की उम्र में इतनी प्रसिद्धि किसी भी अभिनेत्री को सातवें आसमान पर पहुंचा सकती है लेकिन एम्मा वॉटसन पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यही वजह है कि लोकप्रियता के इस शिखर पर पहुंचकर भी वह निर्णय नहीं ले पाई हैं कि उन्हें अभिनय के ही क्षेत्र में रहना है या फिर किसी और क्षेत्र में करियर बनाना है। उनकी इस बात को सुनकर लोग पसोपेश की स्थिति से उबरे भी नहीं थे कि उन्होंने यह कहकर कि सेक्‍सी दिखने में उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है, लोगों को और भी हैरान कर दिया। छोटी उम्र में बड़ी बातः बिगड़ैल सेलिब्रिटिज को नसीहत एम्मा का कहती हैं कि सेसी दिखना मेरे लिए शर्मनाक है। वे कहती हैं कि ये चीजें मुझे भ्रमित करती हैं कि आखिर लड़कियां ऐसी यों दिखना चाहती हैं। उनका कहना है कि फोटो शूट के दौरान मेकअपमैन मेरे बालों को अजी

कलम का सिपाही बनिए और जीतिए 1000 रुपए, 2 दिन शेष

कलम का सिपाही प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए अब 2 दिन शेष है ,जल्दी कीजिये और लिख भेजिए अपनी कविता ''कलम का सिपाही''प्रतियोगिता के लिए !!दोस्तों हमारा मकसद है हिंदी को उसका जायज मुकाम दिलाना जिसमे आपका सहयोग जरुरी है !!तो देर मत कीजिये,इंतज़ार मत कीजिये !! आज ही भेज दीजिये अपनी कविता,हम किसी एक विजेता को १००० रुपए और प्रमाण पत्र से सम्मानित करेंगे!!प्रतियोगिता की शर्तों और अधिक जानकारी के लिए देखें!! प्रतियोगिता कलम का सिपाही आगे पढ़ें के आगे यहाँ

मदद की गुहार

दोस्तों, मैंने एक ब्लॉग बनाया है लेकिन यह मैंने अपने लिए नही बल्कि उन लोगो के लिए बनाया है जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी में हालात से लड़कर कुछ कर दिखाया. मुझे अपने इस प्रयास में आपके सहयोग की भी ज़रूरत है. मैं चाहता हूँ के आप मुझे ऐसे किसी इन्सान की कहानी भेजें जिसके जीवन से संघर्ष दिलचस्प रहे हों. ब्लॉग देखकर बताएं के अभी इसमे और क्या सुधार किए जा सकता हैं. इस के साथ ही मेरी आपसे एक गुजारिश और भी है के आप मेरे ब्लॉग के लिए एक प्रेरणा से भरी हुई कविता भेजें जिसमे अपने मुसीबतों से लड़ने और जीतने का संदेश दिया गया हो. या इसी तरह का कोई और संदेश. कविता का एकमात्र उद्देश्य प्रेरणा प्रदान करना होना चाहिए. मैं आप लोगो को एक उदहारण दे रहा हूँ. शायद इस से समझना ज़्यादा आसान हो जाएगा. मुझे उम्मीद है के आप मेरी मदद ज़रूर करेंगे. Please reply soon. Thanks. परों को परिंदे के क़तर के शिकारी समझा बाज़ी उसने जीती परिंदा भी गज़ब का था हौसले से उड़ गया. . shamikh faraz http://www.salaamzindadili.blogspot.com/

चिठियो का लिखना बन्द-डाकिया पेट फुला रहे है- लाईफ हो गई झिन्गालाला- ब्लोगियो के फिगर मे इजाफा-बिना डाक-टिकिट, लेटरबॉक्स के चिट्ठे लिखे जा रहे है-

बि चारे कन्नु का तो कैइ बार ईन्टरनेटवा का कनैक्सन ही कट चुका है बिल नही भरने के चक्कर मे-"कॉफी विथ कुस" ठेले पर जाकर बिना शक्कर कि कॉफी पिकर आते है-झोला लटकाये जो खडा है वो कुशभाई है -ज्ञान बॉट रहे है वो ज्ञानदत्तजी पाण्डये है- अपने समीरलालाजी है-हॉ! यह अनुप शुक्ला जी है- भाई! ये अपने आपको हरियाणवी ताऊ कहता है, भा ई लोगो का ऐसा कहना , मेरे अकल को स्क्रीन पर कतई डिसप्ले नही होता कि मुए मोबाईल के आ जाने से चिट्ठियॉ लिखने का चलन चोपट हो गया है। ठीक है कि एस एम एस ने सक्षिप्त सन्देशो की ऐसी हेबिट डाल रखी है कि अब दिल के फेफडे खोलकर कोई अपनी खाली-पिली भन्कस नही करेगा। ताऊजी और शास्त्रीजी याद किजिये आपके समय मे जब भी खतवा लिखा जाता था तब भी तो यह वाला जुमला टॉक दिया जाता था-"थोडे लिखे को ज्यादा समझे।" यह सुत्र वाक्य भी आज एस एम एस का बीज मन्त्र है। कुछ भी चेन्ज नही हुऐला है बस लेटरवा लिखने का स्टाईल के मलिका शैरावत के छोटे होते कपडो के माफीक हो गएला है अपुन के खोपडे मे आज भी "सोस्ती सिरी सर्व उपमा जोग से आगाज करके अत्र कुशलम तत्रास्तु" पर विश