Skip to main content

Posts

Showing posts from June 20, 2009

पिता दिवस पर मेरा समर्पण

मेरे पिता जी को समर्पित वो जो हैं मेरे सपनों को सच करने वाले मेरी छोटी बड़ी तकलीफों में सहारा देने वाले मेरा हक़, मेरा गुरूर, मेरी प्रतिष्ठा, मेरी आत्मा नहीं भुला सकता वो पापा हैं हमारे उनके कन्धों पर बैठकर ही ऊंचाई का अंदाजा लगाया था मैंने अंधेरे रास्तों, कच्ची पगडंडियों पर ऊँगली उनकी थम सहारा पाया था मैंने कैसा होता है हीरो कहानियों का पूछा था जब माँ से मैंने मुस्कुरा कर उनकी आंखों का इशारा पापा की तरफ़ पाया था मैंने॥ ज्ञानेंद्र, अलीगढ

मै और मेरी ..तन्हायिया.......

मै और मेरी ..तन्हायिया........ हर रात का किस्सा है हर बात का किस्सा है हर रात की मौत के बाद .. नयी सुबह की जिंदगी मे मेरा भी हिस्सा है .. जीने की इच्छा लिए हर रात को मै..मरता हूँ फिर भी कोसो .दूर हूँ अपने इस जीने से मै और मेरी ..तन्हायिया साथ है मेरे .. दर्द और तकलीफ ...साथ लिए चलता ..हूँ मै इन रिश्तो की भीड़ मे... किसी अपने को खोजता सा हूँ मै... क्या कहू..और किस से कहू हर पल यही सोचता हूँ ... चिलचिलाती धूप मे भी मै एक बूंद पसीने को भी तरसता हूँ मै ........... (कृति ...अनु..(.अंजु )

दर्द की कहानी

दिल की किताब पे लिख दी है जज्बातों के दर्द की कहानी ,, लिए आँखों में पानी , जिसकी कीमत सिर्फ कुछ अच्छे दोस्तों ने ही पहचानी दिया बातो से हौंसला ,, नहीं तो दर्द ने था इतना तोडा , जो बिखरती तो फिर से ना ... ना जुड़ पाती .... अपनी ही ज़मी पे बन जाती मै ... बेगानी...बेगानी... (...कृति ....अनु ..(अंजु)..)

लो क सं घ र्ष !: आदित्य बिरला के बाद रतन टाटा की ब्लैकमेलिंग#links#links#links#links

लोकसंघर्ष ब्लॉग का इन्टरनेट कनेक्शन टाटा इंडिकॉम कंपनी का प्लग टू सर्फ़ से चलाया जा रहा था । समय से बिल का भुगतान भी किया जा रहा था । अचानक एक हफ्ते पूर्व बाराबंकी जनपद में समस्त टाटा उपभोक्ताओ के इन्टरनेट कनेक्शन ब्लाक कर दिए है और टाटा के एजेंट उपभोक्ताओ को फ़ोन करके यह कह रहे है की भुगतान किए बिल को पुन : जमा करा दो और कनेक्शन चालू हो जाएगा दुबारा भुगतान किए गए रुपयों का आगे समायोजन कर लिया जाएगा इससे ऐसा प्रतीत होता है की टाटा इंडिकॉम कंपनी दिवालिया हो गई है और जिन उपभोक्ताओ को अपना काम टाटा के मध्यम से करना है तो उसकी अनिवार्यिता देखते हुए टाटा इंडिकॉम कंपनी ब्लैक मेल कर रही है ॥