गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजसेवी अन्ना हजारे को एक पत्र लिखकर उनकी (नरेंद्र मोदी) तारीफ करने पर धन्यवाद दिया है, लेकिन साथ ही आगाह किया है कि अब गुजरात का अहित करने वाला समूह आपको निशाना बना सकता है। इधर अन्ना ने अपने पूर्व के बयान पर कहा है कि उनका किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। वे विकास की तारीफ करते हैं लेकिन सांप्रदायिकता के खिलाफ हैं। मोदी ने अपने पत्र में हजारे को लिखा है गुजरात का लगातार विरोध करने वाले कुछ लोग इस अवसर को अपने हाथ से नहीं जाने देंगे। उन्होंने लिखा है, कल मैंने मुझे और मेरे राज्य को दिए आपके आशीर्वाद के बारे में सुना। मुझे डर है कि अब आपके खिलाफ निंदा अभियान शुरू हो जाएगा। गुजरात के नाम से ही चिढ़ जाने वाला एक खास समूह आपके प्यार, बलिदान, तपस्या और सच के प्रति समर्पण पर कालिख पोतने का मौका नहीं छोड़ेगा। वे आपकी छवि खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे, सिर्फ इसलिए कि आपने मेरे और मेरे राज्य के बारे में कुछ अच्छा कहा। मोदी ने खत में अमिताभ बच्चन से लेकर गुलाम वास्तनवी तक कई उदाहरण देते हुए कहा है कि आपको पता होगा जो भी गुजरात के बारे ...