Skip to main content

Posts

Showing posts from May 16, 2010
नजदीकियां कैसे है ये दिलो के फांसले , जो नजदीकियां को बढाते हैं ; जिंदगी के इस मोड़ पर यह प्यार का नाता हमारा , रहा कि वीरानियो को जैसे मिल गया हो सहारा तुम्हारा जिनता दूर होते हैं वो ,उतना ही हमको पास नज़र आते हैं वो एक प्यार भरा दिल था .जिसे समझने के बाद हम दीवाने हो गए है वो भी इक प्यार भरी नज़र ही थी ,जिसने मेरे रूप को साकार किया है ज़िन्दगी के इस मोड़ पर यह प्यार का नाता हमारा , राह की वीरानियों को जैसे मिल गया हो सहारा तुम्हारा | तारो से भरा आसमां ,नहा गया चाँद कि चांदनी से फूलो से भरी डालियाँ भी ,झुक गयी तुम्हारे सत्कार में ऐसा खिला है अपना रिश्ता कुछ तुम्हारा कुछ हमारा, कि तुमको खोजती हूँ, मै चाँद की परछाईयों में , बाट तकती हूँ मै तुम्हारी रात की तन्हाइयों में , आज मेरी कामनाओं ने तुम्हे कितना है पुकारा, ऐसी हे कुछ खिला हुआ रिश्ता , कुछ तुम्हारा कुछ हमारा, ज़िन्दगी के इस मोड़ पर यह प्यार का नाता हमारा |||| ( ((कृति ..अंजु चौधरी ..(अनु))))

लो क सं घ र्ष !: खता करता है कातिल और हम शरमाये जाते हैं

क़ातिल और जल्लाद में क्या अन्तर है ? क़ातिल हर शहर, हर देहात में बन्दूके ताने बड़ी शान से घूम रहे हैं, लोग झुक-झुक कर बड़े भय्या, बड़े दादा कह कह कर सलाम, राम जुहार कर रहे हैं। वे गर्व का अनुभव कर रहे हैं। हत्यायें करना भी ‘स्टेटस सिंबल‘ बन गया है। बम्बई नर संहार की अदालती सुनवाई के दौरान अजमल कसाब का हाव-भाव कथा बताता रहा। यही न, कि उसने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया, बड़े पुण्य का काम किया, अपने को बड़ा जेहादी मानता रहा। लेकिन यह सारा ग़ुरूर उस समय चकनाचूर हो गया जब उसे फांसी की सज़ा सुनाई गई और वह रोने लगा, आंसू बहाने लगा। क्या यह प्रायश्चित या पश्चाताप था ? नहीं। यदि ऐसा होता तो सुनवाई के दौरान भी कभी ऐसा करता। इस समय का रोना यह साफ बताता है कि उसे ख़ुद अपनी मौत सामने दिखाई दी। अफ़सोस तो इस पर होता है कि 166 से अधिक मौतों पर भी वह ज़रा भी न पिघला। समाज की मान्यतायें भी ख़ूब है, क़ातिल के प्रति वह इतने ‘सेनसिखि‘ नहीं हैं, जितना जल्लाद के प्रति है, जल्लाद तो अपनी क़ानूनी डियुटी अन्जाम देता है, वह किसी बेख़ता को नहीं मारता। खुद जल्लाद भी र्शमाता है- एक ख़बर अहमद उल्ला जल्लाद को