भारत खतरों का देश बनता जा रहा है ,कलकत्ता के बाद मिदनापुर में फिर एक दुर्घटना घटी,आखिर कब तक देश की जनता मौत के सफ़र में जिंदगी को कुर्बान करती रहेगी, समाधान तो कोई भी नजर नहीं आता,शायद सुरक्षा की कमी इस तरह की घटनाओं को निमंत्रण देती रहेगी.... मिदनापुर. हावड़ा से मुंबई जा रही 2102 संत ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पश्चिम मिदनापुर के पास ट्रैक पर हुए बम धमाके के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।