Skip to main content

Posts

Showing posts from October 5, 2010

अपने राशि के स्‍वामी ग्रह को जानें ।।

प्रिय बन्‍धु आपके अपने संस्‍कृत जालसंग्राहक संस्‍कृतम्-भारतस्‍य जीवनम् पर  ज्‍योतिषाचार्य जी ने उपयोगी तथ्य राशि व ग्रहों के विषय में प्रस्तुत किये हैं । जाल-ज्योतिषं -राशि-स्वामी अपने राशि के स्‍वामी ग्रह को जानें तथा टिप्‍पणियों द्वारा महोदय के प्रयास के विषय में अपने राय प्रकट करें । प्रतुल जी ने आदर्श देश की विशेषताऍं बताई हैं, आदर्श देशः देखें व उत्‍साह वर्धन करें । -- भवदीय: - आनन्‍द:

बच्चो को दे प्यार और विश्वास

  महिला एवं शिशु विकास मंत्रालय ने युनिसफ़ और कुच्छ एनजीओ के साथ मिलकर हाल ही मै चाइल्ड येब्युस के मामले मै भारत के १६ राज्यों का सर्वे किया है ! इस सर्वे मै शामिल ५३% बच्चो ने माना की वे कभी ना कभी शारीरिक शोषण करने वालो में से ५०% जान पहचान वाले लोग ही थे ! बचियों  की तुलना में बच्चे शारीरिक शोषण का ज्यादा शिकार हो रहे हैं !                                            ये हमारे देश मै नहीं दुनिया भर मै घटने वाली जटिल समस्या है जिसको हम किसी भी तरह नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते जिसकी खबर हम हर रोज़ अख़बार , टेलीविज़न के माध्यम से देखते और सुनते हैं ! कितना प्यार करते हैं हम अपने बच्चो से ? हमारा जवाब होता है ''''''''बहुत ज्यादा ;;;;; कितना ख्याल रखते हैं हम अपने बच्चो का ? हमारा फिर वही जवाब '''''बहुत ज्यादा ! फिर ये सब  केसे हो जाता है ? कही न कही तो हम उनकी देख रेख मै चुक कर ही रहे हैं जिसका भुगतान हमारे मासूम बच्चो को उठाना पड़ता है ! कोन सी है हमारी वो भूल ? हमे अपने बच्चो के साथ एक दोस्त की तरह रहना चाहिए अपने रोज़ -मर्रा की जिंदगी मै