Skip to main content

Posts

Showing posts from June 3, 2010

लो क सं घ र्ष !: नये मनुष्य, नये समाज के निर्माण की कार्यशाला: क्यूबा -2

दूसरे विश्वयुद्ध के बाद हालात और खराब हुए। बटिस्टा ने क्यूबा को अमेरिका से निकाले गए अपराधियों की पनाहगाह बना दिया। बदले में अमेरिकी माफिया ने बटिस्टा को अपने मुनाफों में हिस्सेदारी और भरपूर ऐय्याशियाँ मुहैया कराईं। उस दौर में क्यूबा का नाम वेश्यावृत्ति, कत्ले आम, और नशीली दवाओं के कारोबार के लिए इतना कुख्यात हो चुका था कि 22 दिसंबर 1946 को हवाना के होटल में कुख्यात हवाना कांफ्रेंस हुई जिसमें अमेरिका के अंडर वल्र्ड के सभी सरगनाओं ने भागीदारी की। यह सिलसिला बेरोक-टोक चलता रहा। 1955 में बटिस्टा ने ऐलान किया कि क्यूबा किसी को भी जुआघर खोलने की इजाजत दे सकता है बशर्ते कि वह व्यक्ति या कंपनी क्यूबा में होटल उद्योग में 10 लाख अमेरिकी डालर का या नाइट क्लब में 20 लाख डाॅलर का निवेश करे। इससे अमेरिका में कैसिनो के धंधे में नियम कानूनों से परेशान कैसिनो मालिकों ने क्यूबा का रुख किया। जुए के साथ तमाम नये किस्म के अपराध और अपराधी क्यूबा में दाखिल हुए। अमेरिका के प्रति चापलूस रहने में बटिस्टा का फायदा यह था कि अपनी निरंकुश सत्ता कायम रखने के लिए उसे अमेरिका से हथियारों की अबाध आपू

फैसल शहजाद हाईब्रिड आतंकी करार

न्यूयॉर्क। अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर बम हमले के संदिग्ध और पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक फैसल शहजाद को हाइब्रिड आतंकी करार दिया जा रहा है। उसने अकेले दम पर अमेरिका के भीतर आतंकी कार्रवाई को अंजाम दिया लेकिन उसने इसकी प्रेरणा तालिबान जैसे बाहरी आतंकी संगठनों से ली। कई और हो सकते हैं फैजल जैसे सीबीएस न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे कई और विद्रोही अमेरिकी हो सकते हैं जो देश पर हमला करने का एक मौका तलाश रहे हों। रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ शहजाद के खिलाफ सबूत मिले हैं कि उसने अकेले ही आईईडी लाने, इकट्ठा करने और इसे सौंपने का काम किया। रिपोर्ट में कहा गया है लेकिन यह भी साफ है कि शहजाद को कुछ मदद मिली थी, उसे प्रेरणा, माली मदद और बम हमले का प्रशिक्षण पाकिस्तानी तालिबान से मिल रहा था। यह भी पाया गया कि पाकिस्तान में हिरासत में लिए गए 15-20 लोगों में से किसी के भी तार एक मई को टाइम्स स्क्वायर बम हमले से जुड़े नहीं मिले। शहजाद ने टाइम्स स्क्वायर में कथित तौर पर कार बम हमले की कोशिश की थी। शहजाद को दुबई फरार होने की कोशिश में जॉन एफ केनेडी हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। चार ठिकाने थे निशाने पर

मुक्तिका: मानव विषमय.......... --संजीव 'सलिल'

मुक्तिका: मानव विषमय... संजीव 'सलिल' * * मानव विषमय करे दंभ भी.  देख करे विस्मय भुजंग भी.. अपनी कटती देख तंग पर. काटे औरों की पतंग ही.. उड़ता रंग पोल खुलती तो होली खेले विहँस रंग की.. सत्ता पर बैठी माया से बेहतर लगते हैं मलंग जी. होड़ लगी फैशन करने की 'ही' ज्यादा या अधिक नंग 'शी'.. महलों में तन उज्जवल देखे लेकिन मन पर लगी जंग थी.. पानी खोकर पूजें उसको- जिसने पल में 'सलिल' गंग पी.. ************** दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पा ट.कॉम