Skip to main content

Posts

Showing posts from January 3, 2010

लो क सं घ र्ष !: मोहे आई न जग से लाज..........

महाराष्ट्र के मुंबई में माफिया ड़ॉन छोटा राजन के गैंग सरगना पालसन जोसेफ की ( चेम्बूर जिमखाना क्लब ) क्रिसमस पार्टी में पांच उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने डांस व ठुमके . शायद जीवन में उन्हें पहली बार अपराधियों के साथ खुलकर गठजोड़ जिंदाबाद करने से अत्यधिक उल्लास मिला होगा और उन्होंने पंकज उदास को मात करते हुए गाया होगा " मोहे आई न जग से लाज , मैं इतना जोर से नाची आज , की घुंघरू टूट गये " पुलिस अपराधी गठजोड़ की यह छोटी मिसाल है अपराधियों ने राजनेताओं , पुलिस के उच्च से उच्चतम अफसर तक गठजोड़ बना लिया है अपराधियों ने न्यायिक अधिकारियो में भी निचले स्तर पर पहुँच बना रखी है जिससे आम जनता को इन गठजोड़ो के चलते कुंठा के अतिरिक्त कोई भी लाभ नहीं मिलने वाला है । ठुमका लगाने वालों में स्पेशल ब्रांच के डिप्टी एस . पी वी एन साल्वे , चेम्बूर के ए . सी . पी प्रकाश वाणी , सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर तुलसी दास खाकर , एंटी एक्सटॉर्शन सेल के अधिकारी खालट

नया बर्ष आपको तथा आपके परिवार जनों को मंगलमय हो.

दोस्तों हिन्दुस्तान का दर्द का काफिला काफी हद तक बढ चुका है और इसमें हमारे आप जैसे सहयोगी मित्रों का साथ रहा है .. तो दोस्तों आशा है की आप लोगों का साथ यूँ ही बना रहेगा और २०१० में हम कई और लक्ष्यों को हासिल करने में कामयाब हो पाएंगे..दोस्ती बस शर्त इतनी है की हम मिलकर रहे..एकता के साथ रहे.... संजय सेन अगर आपके किसी काम आ सकता है तो बेहिचक संपर्क करें , और रही बात मेरी तो मैं आप लोगों के सहारे के बिना एक कदम भी नहीं चल सकता सो मेरे साथ इस प्यार को बनाये रखें... नया बर्ष आपको तथा आपके परिवार जनों को मंगलमय हो.. संजय सेन सागर 09907048438 आगे पढ़ें के आगे यहाँ

गीतिका: तितलियाँ --संजीव 'सलिल'

गीतिका तितलियाँ संजीव 'सलिल' * यादों की बारात तितलियाँ. कुदरत की सौगात तितलियाँ.. बिरले जिनके कद्रदान हैं. दर्द भरे नग्मात तितलियाँ.. नाच रहीं हैं ये बिटियों सी शोख-जवां ज़ज्बात तितलियाँ.. बद से बदतर होते जाते. जो, हैं वे हालात तितलियाँ.. कली-कली का रस लेती पर करें न धोखा-घात तितलियाँ.. हिल-मिल रहतीं नहीं जानतीं क्या हैं शाह औ' मात तितलियाँ.. 'सलिल' भरोसा कर ले इन पर हुईं न आदम-जात तितलियाँ.. ********************************* Acharya Sanjiv Salil http://divyanarmada.blogspot.com