Skip to main content

Posts

Showing posts with the label health-hygiene

मांसाहार नहीं, शाकाहार स्वास्थ्यकर है।

मांसाहार या शाकाहार !  बहस बहुत उपयोगी है और मनोरंजक भी !  मैं स्वयं पूर्णतः शाकाहारी हूं पर मेरे विचार में मैं शाकाहारी इसलिये हूं क्योंकि मेरा जन्म एक शाकाहारी माता - पिता के घर में हुआ और मुझे बचपन से यह संस्कार मिले कि शाकाहार मांसाहार की तुलना में बेहतर है।   आज मैं स्वेच्छा से शाकाहारी हूं और मांसाहारी होने की कल्पना भी नहीं कर पाता हूं।     मुझे जिन कारणों से शाकाहार बेहतर लगता है , वह निम्न हैं :-   १ .     मैने विज्ञान का विद्यार्थी होने के नाते पढ़ा है कि ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत सूर्य है। पेड़ - पौधे फोटो - सिंथेसिस के माध्यम से अपना भोजन बना सकते हैं पर जीव - जंतु नहीं बना सकते। ऐसे में वनस्पति से भोजन प्राप्त कर के हम प्रथम श्रेणी की ऊर्जा प्राप्त कर लेते हैं।   २ .   दुनिया के जिन हिस्सों में वनस्पति कठिनाई से उत्पन्न होती है - विशेषकर रेगिस्तानी इलाकों में , वहां मांसाहार का प्रचलन अधिक होना स्वाभाविक ही है।   ३ .   आयुर्वेद जो मॉडर्न मॅडिसिन की तुलना में कई हज़ार वर्ष पुराना आयुर्विज्ञान है - कहता है कि विद्यार्थी जीवन में सात्विक भोजन करना चाहिये।   सात्...