Skip to main content

Posts

Showing posts from July 4, 2009

शोपियां मामले में दोबारा पोस्टमार्टम का आदेश

जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने शोपियां में दो महिलाओं के साथ कथित बलात्कार के बाद हत्या के मामले में एक अहम फ़ैसला सुनाया है. कोर्ट ने दो महिलाओं के शव क़ब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है. 30 मई को इन दोनों महिलाओं के शव मिलने के बाद कश्मीर में काफ़ी हंगामा हुआ था. पुलिस ने शुरू में इसे दुर्घटना कहा था. लेकिन बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बाद पुलिस ने बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने बलात्कार के बाद इन महिलाओं की हत्या कर दी. फ़ॉरैंसिक टेस्ट में भी बलात्कार की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. प्रदर्शन राजधानी श्रीनगर से 60 किलोमीटर दूर शोपियां में हुए प्रदर्शनों में दो लोग मारे गए और 400 से ज़्यादा घायल हुए थे. पिछले दिनों इस मामले में गठित एक सदस्यीय मुज़फ़्फ़र जान न्यायिक आयोग की अंतरिम रिपोर्ट आने के बाद चार पुलिसकर्मियों और फ़ॉरेंसिक साइंस लैब के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था. इस रिपोर्ट में इन चार पुलिस अधिकारियों और फ़ॉरेंसिक साइंस लैब के एक अधिकारी के ख़िलाफ़ मु