Skip to main content

Posts

Showing posts from July 9, 2009

सानिया सब को कैली फ़ैल

हैदराबाद ।। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के एक आशिक के जेल की सींखचों के पीछे जाने के अगले ही दिन एक और य ुवक ने गुरुवार को जबरन उनके घर में घुसने की कोशिश की। उसे हिरासत में ले लिया गया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश का यह युवक बंजारा हिल्स इलाके स्थित सानिया के बंगले में घुस गया था। उसका कहना था कि सानिया ने उसे लेटर लिखा है और वह उनसे मिलना चाहता है। अधिकारी ने बताया कि उसने सानिया के घर में घुसने की कोशिश की। उस समय मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा और हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि हम उस लड़के से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद और जानकारी मिल सकेगी। सानिया की सगाई शुक्रवार को मोहम्मद सोहराब मिर्जा से होनी है, जिनका परिवार हैदराबाद और सिकंदराबाद में बेकरी का बिजनस करता है। कितने randuwaa जान दे dehale॥ कितने gaile jel ..सानिया सब को kaili फ़ैल॥ bar maalaa sahraab है daare॥ joun bachpan raikhes mail..

हिन्दुस्तान का दर्द पर छापा गया चोरी का लेख हटा,सभी लेखकों को चेतावनी ऐसा ना करें..

००७ के नाम से लिखने वाले लेखक शम्भुनाथ जी जो की ''हिन्दुस्तान का दर्द''के भी सदस्य है,उन्होंने एक लेख कवि ओम व्यास ओम का निधनहिन्दुस्तान का दर्द पर प्रकाशित किया था जो की असल मे वेबदुनिया की लेखिका गायत्री शर्मा ने वेबदुनिया के लिए ही लिखा था. यह रहा चोरी का लेख यह लेख सम्भूनाथ जी ने वेबदुनिया की बिना आज्ञा के यहाँ प्रकाशित किया था यह जानकारी अभी कुछ देर पहले ही मुझे वेबदुनिया के एक पदाधिकारी ने दी ,जिसकी बजह से मुझे ओर वेबदुनिया के सदस्यों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा~ हम इस लेख को हिन्दुस्तान का दर्द से हटा रहे है और संभुनाथ जी को भविष्य मे ऐसा ना करने की चेतावनी देते है.. यह रहा असली लेख http://hindi.webdunia.com/miscellaneous/literature/sansmatan/0907/08/1090708051_1.htm इस तरह से किसी और का लेख अपने नाम से प्रकाशित करना एक अपराध है और सभी लेखकों से आग्रह है की किसी लेख का अगर आप उपयोग करते है तो उसके मौलिक लेखक एवं स्त्रोत को जरुर प्रकाशित करें ! संजय सेन सागर संपादक- हिन्दुस्तान का दर्द आगे पढ़ें के आगे यहाँ

गलत फोटो छपने पर हम दिल से माफी मांगते हैं9 Jul 2009, 1136 hrs IST,नवभारतटाइम्स.कॉम

गलत फोटो छपने पर हम दिल से माफी मांगते हैं9 Jul 2009, 1136 hrs IST,नवभारतटाइम्स.कॉम नई दिल्ली।। जामा मस्जिद के पूर्व शाही इमाम सैयद अब्दुल्ला बुखारी के दु:खद इंतकाल से समाज के लिए नि:स्व ार्थ भाव से काम करने वाला एक इंसान हमसे छिन गया है। आज हमारे प्रकाशन नवभारत टाइम्स दिल्ली के प्रिंट संस्करण ने अब्दुल्ला बुखारी साहब के निधन की खबर प्रकाशित की है। उसमें भूल से सैयद अब्दुल्ला बुखारी की जगह उनके सम्मानित बेटे और मौजूदा शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की तस्वीर छप गई है। हम इस भूल के लिए दिल से माफी मांगते हुए अहमद बुखारी साहब के लंबे जीवन की कामना करते हैं। संपादक