Skip to main content

Posts

Showing posts from August 1, 2010

लेखिकाओं को‍ “छिनाल” कहने पर हंगामा, इस्‍तीफे की मांग

बड़ा पेज खोलने के लिए दोनों इमेज पर क्लिक करें ♦ आशुतोष भारद्वाज नयी दिल्ली, 31 जुलाई। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति और भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी वीएन राय ने हिंदी की एक साहित्यिक पत्रिका को दिये साक्षात्कार में कहा है कि हिंदी लेखिकाओं में एक वर्ग ऐसा है, जो अपने आप को बड़ा ‘छिनाल’ साबित करने में लगा हुआ है। उनके इस बयान की हिंदी की कई प्रमुख लेखिकाओं ने आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। भारतीय ज्ञानपीठ की  साहित्यिक पत्रिका ‘नया ज्ञानोदय’ को दिये साक्षात्कार में वीएन राय ने कहा है, ‘नारीवाद का विमर्श अब बेवफाई के बड़े महोत्सव में बदल गया है।’ भारतीय पुलिस सेवा, 1975 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी वीएन राय को 2008 में हिंदी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था। इस केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना केंद्र सरकार ने हिंदी भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने के लिए की थी। इमेज को क्लिक करके बड़ा करें हिंदी की कुछ प्रमुख  लेखिकाओं ने वीएन राय को सत्ता के मद में चूर बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। मशहूर लेखक कृष्‍णा सोबती

संस्‍कृतप्रशिक्षणकक्ष्‍या -सप्‍तम: अभ्‍यास:

प्रिय बन्‍धु संस्‍कृतप्रशिक्षणकक्ष्‍या का सप्‍तम अभ्‍यास प्रस्‍तुत कर रहा हूँ । संस्‍कृतप्रशिक्षणकक्ष्‍या -सप्‍तम: अभ्‍यास: आपके संस्‍कृतविषयक प्रेम के लिये धन्‍यवाद ।