Skip to main content

Posts

Showing posts from March 30, 2010

लो क सं घ र्ष !: लोकसंघर्ष परिवार ने अपना शुभचिंतक खो दिया

लोकसंघर्ष पत्रिका के कार्यक्रम को संबोधित करती मोना . ए . हार्वे लोकसंघर्ष परिवार की शुभचिंतक तथा पत्रिका के प्रचार - प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान अदा करने वाली अदाकारा मोना . ए . हार्वे की हत्या उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने उनके सर को मेज के पाये से कूंच कर कर डाली। मोना फिल्म उमराव जान में रेखा की सहेली का रोल किया था। वह हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर थी। लालबाग के कंधारी लेन के मकान नंबर 26 ए में 62 वर्षीय मोना अकेले रहती थी। इससे पूर्व लखनऊ में ही अंतर्राष्ट्रीय महिला संगठन की पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महासचिव सुरजीत कौर की हत्या रात को उनके मकान में कैंची से गला काट कर कर दी गयी थी। उत्तर प्रदेश में सरकारें चाहे जो भी दावा करें , कानून व्यवस्था की स्तिथि ठीक नहीं है। अकेले रहने वाली महिलाओं का जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है। राह चलते महिलाओं के साथ बदतमीजी , चेन स्नेचिंग आम बात है। प्रदेश के

गीतिका: कद छोटा परछाईं बड़ी है... ---आचार्य संजीव 'सलिल'

गीतिका संजीव 'सलिल' कद छोटा परछाईं बड़ी है. कैसी मुश्किल आई घड़ी है. चोर कर रहे पहरेदारी सच में सच रुसवाई बड़ी है.. बीवी बैठी कोष सम्हाले खाली हाथों माई खड़ी है.. खुद पर खर्च रहे हैं लाखों भिक्षुक हेतु न पाई पडी है.. 'सलिल' सांस-सरहद पर चुप्पी मौत शीश पर आई-अड़ी है.. *************************