Skip to main content

Posts

Showing posts from June 27, 2011

खतरों से घिरा ''फेसबुक''

फेसबुक आज इन्टरनेट की दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम है,और इसकी लोकप्रियता का आलम है की आज हम खुद से जुड़े हर पहलु को  फेसबुक पर सार्वजनिक करने में भी खतरा महसूस नहीं कर रहे है,लेकिन कुछ ऐसे संकेत मिल रहे है की आना वाला समय  फेसबुक के लिए थोडा मुश्किलों से भरा होगा,आइये देखते है क्या खतरा है  फेसबुक को और क्या नुक्सान हो सकते है उसके ग्राहकों को -  मॉडरेटर           चुनौती:-  फेसबुक की वास्तविक ताकत है विशाल डाटा व सदस्योंं की विशाल फौज, लेकिन 60 करोड़ लोगों को अपना सदस्य बना लेने और पिछले साल 4 अरब डॉलर की कमाई करने के बावजूद उसकी आगे की राह कांटों भरी है। संकट क्यों  फेसबुक  को सबसे बड़ा खतरा इस बात से है कि इंटरनेट से जुड़ी कई कंपनियां उसके डाटा का इस्तेमाल करने लगी हैं फेसबुक  का कहना है कि उससे अनुमति लिए बगैर ही उसके डाटा का इस्तेमाल कर रही हैं ये कंपनियां उधर , इन कंपनियों का कहना है कि इंटरनेट पर फेसबुक का डाटा खुलेआम उपलब्ध है। ऐसे में उसका उपयोग गलत नहीं उगते  सूरज को भी आखिरकार अस्त होना ही पड़ता है। कुछ इसी तरह का खतरा जानी-मानी सोशल-नेटवर्किंग वेबसाइट 'फेसबुक'