Skip to main content

Posts

Showing posts from January 30, 2011
आपके सहयोग से मेरी पोस्टें हुई दो हजार पार ...... Saturday, January 29, 2011 मेरे दोस्तों मेरे भाइयों मेरे ब्लोगर्स परिवार के लोगों आज में अपनी पोस्टों की गिनती करने लगा तो पता चला इनकी संख्या दो हजार के पार हो गयी हे । दोस्तों मार्च २०१० से शुरू मेरा यह सफर आज ३० दिसम्बर शहीद दिवस पर २००० पोस्टें पार कर जाएगा यह मेने सोचा भी नही था लेकिन लिखने का एक जूनून था और में बिना किसी टिप्पणी के इन्तिज़ार में लिखे जा रहा था लिखे जा रहा था कई बार मुझे वक्त ने , मजबूरी ने ,टिप्पणी चाहने के लालच ने इंटरनेट की तकनीकी खराबी ने ब्लोगिंग टिप्स की जानकारी के अभाव ने मुझे इस अभियान से रोकने की कोशिश के दोस्तों में ठिठका तो सही टिप्पणी के लालच में भटका तो सही लेकिन फिर अपने लक्ष्य के लियें अपने कम को आगे बढाने के लियें डट गया और काम शुरू कर दिया मुझे मेरे एक ब्लोगर मित्र ने फॉर कर बधाई दी के भाई अब तो बस करो तुम ब्लोगिंग की दुनिया में सबसे तेज़ लिखने वाले और अल्प समय मार्च २०१० से केवल नो माह में २००० पोस्टों से अधिक लिखने वाले पहले ब्लोगर बन गये हो मुझे यकीन नहीं आया मेने अपनी पोस्टें गिनी तो स

बुरा मत कहो बुरा मत सुनो बुरा मत देखो

                           " आज महान दुखद: घटना घटी है उसे आप सुन चुके हैं ! यह घटना हमारे इतिहास मैं अभूतपूर्व है ! महात्मा गाँधी अपनी प्रार्थना सभा मै जा रहें थे जबकि एक उन्मत्त व्यक्ति ने उन पर तीन गोलियां चलाई ! ये गोलियां गाँधी के हृदय के पार जा चुकी !"                            ये शब्द हमारे देश के प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने जनता के सामने तब कहे जब गाँधी जी के सीने मै नत्थू  राम गोडसे ........ तीन गोलियां उतार चुका था जिससे गाँधी जी की जान जा चुकी थी ! इस बात को हुए 63 साल हो चुके हैं ! आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 का ही वो काला दिन था जब गाँधी जी प्रार्थना सभा मै जाने की तैयारी कर रहें थे वो ठीक  5 बजे प्रार्थना सभा मै पहुँच जाते थे पर उस दिन बल्लभ भाई  पटेल के साथ गुफ्तगू की वजह से उन्हें 15 मिनट की देर हो गई और वो 10 बजकर 15 मिनट पर वहां पहुंचे ! प्रार्थना सभा मै लोग बड़ी बेसब्री से उनकी प्रतीक्षा कर रहें थे ! गाँधी जी रोज़ की तरह मनु और आवा के कन्धों मैं हाथ रख कर सभा  स्थल की तरफ जा रहें थे की पंक्ति मै से एक युवक बाहर निकला जो और लोगो की तरह उनके  इं