Skip to main content

Posts

Showing posts from April 8, 2011

अन्‍ना झुकने को तैयार नहीं, कांग्रेस ने उठाया अन्‍नागीरी पर सवाल

नई दिल्ली/मुंबई.  जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे अन्‍ना हजारे ने आज कि सरकार ने उनकी कुछ मांगें मान ली हैं और सरकार ने आश्‍वासन दिया है कि लोकपाल बिल का मसौदा मॉनसून सत्र से पहले पेश किया जाएगा। लेकिन उन्‍होंने साथ ही कहा कि इसके लिए सरकार को जल्‍द से जल्‍द अधिसूचना जारी करनी होगी। हड़ताल की धमकी मुंबई की जीवनरेखा यानी लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के कर्मचारी भी अन्‍ना हजारे के समर्थन में उतर गए हैं। पश्चिम रेलवे के मोटरमैन ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। मोटरमेन यूनियन का कहना है कि यदि अन्‍ना हजारे की मांगें नहीं मानी गईं तो वो ट्रेनों की आवाजाही रोकने के लिए तैयार हैं। ये मोटरमेन भूखे पेट लोकल ट्रेनें चलाएंगे। अंधेरी (पूर्व) के लोग आज शाम से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जुहू में आज शाम साढे छह बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इस बीच, अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार को काबू में लाने के लिए सख्त लोकपाल कानून की मांग पर कांग्रेस ने 72 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता के रुख पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सांघवी ने आज कहा कि सरकार इस तरह क

जनता अबतो ऊब चुकी है आवाज़ पड़ी जब कानो में॥

भ्रष्टा चार की तूती बोले भारत के सारे ठिकानों पे॥ जनता अबतो ऊब चुकी है आवाज़ पड़ी जब कानो में॥ दें लें कर काम है चलता भ्रष्ट हुआ है शाशन॥ अब मिलावट जम के होती जहर बना है राशन॥ सरकार कब चुप्पी तोड़ेगी महगाई है आसमानों में॥ अब आन्दोलन शुरू हुआ है कुछ तो हल अब निकलेगा॥ या तो भाग्य बदल जाएगा या महाकाल ही जकदेगा॥ तकदीर बदल के अब छोड़ेगे रहेगा न नाम बवालों में...