Skip to main content

Posts

Showing posts from December 12, 2008

बाह रे अंधी सरकार तेरा खेल,निराला अकल लगाने में भी घोटाला

ओलंपिक में एक सूरमा ने देश को पदक दिलाया...सच देश में उत्साह देखते ही बन रहा था..सरकार को समझ नहीं आ रहा था की इस सूरमा के अहसानों को किस तरह चुकाया जाये आखिर पदक मिला है !!सरकार अपने आप को उसके सामने छोटा समझ रही थी की उसके लिए जो भी किया जाये सब कम ही है लेकिन कुछ तो करना ही था सो सरकार ने उस सूरमा को लगभग 3 करोड़ रुपए की नगद राशि और अन्य पुरुस्कारों से लाद दिया...बह मालामाल हो गया और वैसे भी वो तो मुह में सोने की चम्मच लेकर भी पैदा हुआ था ....उसके लिए कितने खुशी की बात थी की एक गोली ..खाली गोली ने उसे हीरो बना दिया!!सच देश को आप पर गर्व है !! फिर कुछ महीने बाद एक रात आतंकवादिओं ने मुंबई को घेर लिए खूब गोलियां चली ..खूब खून बहा ...खूब लाशें गिरी..देश ने कई शूरवीर सैनिकों ने अपनी जान पर खेलकर देश की रक्षा कर ली और अन्तः कई सैनिकों को सहीद होना पड़ा जो उनके लिए भी सच गर्व की बात थी !!और हमारी सरकार को उन सैनकों पर गर्व था इसी गर्व का नतीजा ये निकला की हमारी सरकार ने मरने वाले सैनिकों को ५-५ लाख रुपए की राशिः दी सच कितना अंतर है देश के गर्व में जो खाली गोली चलाता है मनोरंजन के ल

Love is life

एक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाब से प्यार हो एक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाब से प्यार हो गया , उसने गुलाब को प्रपोस किया ,गुलाब ने जवाब दिया की जिस दिन मै लाल हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा ,जवाब सुनके चिडिया गुलाब के आस पास काँटों में लोटने लगी और उसके खून से गुलाब लाल हो गया,ये देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार करता है पर तब तक चिडिया मर चुकी थी ...... प्यार में इम्तिहान लेना तो जायज है लेकिन एक हद तक ,जब ये हद पार हो जाती है तो कुछ बुरा ही होता है इसलिए एक बार सोचो कंही आपने हद तो नहीं कर दी ! इसलिए कहा गया है की सच्चे प्यार का कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए,क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहान का मोहताज नहीं होता है ,ये वो फलसफा; है जो आँखों से बया होता है ,ये जरूरी नहीं की तुम जिसे प्यार करो वो तुम्हे प्यार दे ,बल्कि जरूरी ये है की जो तुम्हे प्यार करे तुम उसे जी भर कर प्यार दो,फिर देखो ये दुनिया जन्नत सी लगेगी प्यार खुदा की ही बन्दगी है ,खुदा भी प्यार करने वालो के साथ रहता है , विश्वास करो मेरा ......