Skip to main content

Posts

Showing posts from January 14, 2010

लो क सं घ र्ष !: गुजरात का मुख्य आतंकी कौन था ?

22 दिसम्बर 2005 को गुजरात में सहाबुद्दीन और उनकी पत्नी कौशर बी तथा एक अन्य व्यक्ति तुलसी राम प्रजापति को गुजरात और आन्ध्र पुलिस के एक संयुक्त ऑपरेशन में पकड़ा गया था बाद में गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने फर्जी मुठभेड़ के नाम पर हत्या कर दी थी । पुलिस अधिकारियो ने सबूत मिटाने के लिए तुलसी राम प्रजापति तथा कौसर बी की भी हत्या कर दी थी । यह सब कार्य गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पात्र अधिकारीयों ने किया था पीड़ित पक्ष माननीय उच्चतम न्यायलय में रिट दाखिल कर सी . बी . आई जांच कराने की मांग कर रहा था । माननीय उच्चतम न्यायलय ने विगत दिनों सी . बी . आई जांच करने के आदेश दे दिए हैं । इस मामले में महानिरीक्षक डी . डी बंजारा , आर . के पाण्डेय आई . पी . एस , दिनेश एम एन ( राजस्थान कैडर के आई . पी एस ) व पुलिस उपाधीक्षक एन . के अमीन सहित अन्य नौ पुलिस कर्मी जेल में हैं सी . बी . आई को यह जांच करनी है कि क्या नरेंद्र मोदी के साथ - साथ