Skip to main content

Posts

Showing posts from February 21, 2011

sahityakar neta !

संसद में काव्य मंच सजा देंगे ; हर नेता में काव्य भाव जगा देंगे ; पक्ष के नेता लिखेंगे काव्य ग्रन्थ   ; विपक्ष वालों को आलोचक बना देंगे . http://netajikyakahtehain.blogspot.com/

अदाकार प्रकाश गांधी का अभिनंदन

अदाकार प्रकाश गांधी का अभिनंदन राजस्थानी फिल्म फौजी की फैमिली पर चर्चा परलीका में राजस्थानी फिल्म अभिनेता प्रकाश गांधी का अभिनंदन करते हुए साहित्यकार। हनुमानगढ़ . सोमवार को जिले के परलीका ग्राम के सोनी सदन में नई राजस्थानी पारीवारिक हास्य फिल्म ‘ फौजी की फैमिली ’ पर चर्चा गोष्ठी हुई। इस अवसर पर फिल्म में मुख्य किरदार कासी की भूमिका निभाने वाले अदाकार व गायक प्रकाश गांधी का अभिनंदन किया गया। विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व साहित्यकारों ने शिरकत की। गांधी को समिति की ओर से वरिष्ठ राजस्थानी कथाकार मेहरचंद धामू , रामस्वरूप किसान तथा डॉ . सत्यनारायण ने शॉल ओढ़ाकर तथा राजस्थानी भाषा की साहित्यिक पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कथाकार रामस्वरूप किसान ने कहा कि राजस्थानी भाषा और संस्कृति महान है तथा इसकी विश्व परिदृश्य में

आदरणीय महानुभाव

आदरणीय महानुभाव पिछले कई महीनों से ब्राह्मण व आरण्‍यक साहित्‍यों के प्रमुख आख्‍यान ढूढने का प्रयास कर रहा हूँ किन्‍तु न तो नेट पर उपलब्‍ध हो रहा है न ही कोई पुस्‍तक उपलब्‍ध हो पा रही है । यदि आप में से किसी के पास ऐसा कोई ग्रन्‍थ उपलब्‍ध हो जिसमें सभी ब्राह्मण ग्रन्‍थों व आरण्‍यक ग्रन्‍थों के प्रमुख आख्‍यानों का श्‍लोकांशों के साथ  हिन्‍दी भाषा में वर्णन हो तो कृपया सूचित करें । यदि ये ग्रन्‍थ नेट पर डाउनलोड करने हेतु उपलब्‍ध हो तो कृपया उक्‍त बेबसाइट का लिंक दें अन्‍यथा यदि पुस्‍तक रूप में उपलब्‍ध हो तो कृपया सूचित करें । साथ ही मेरे पते पर भेजने के लिये डाक खर्च सहित मूल्‍य भी बताएँ जिससे मैं आपको उचित मूल्‍य चुका कर अभीष्‍ट पुस्‍तक प्राप्‍त कर सकूँ ।। मेरे लिये इन ग्रन्‍थों की संप्रति बहुत ही आवश्‍यकता है, यदि ये ग्रन्‍थ मुझे एक-दो महीने में न मिल पाए तो कदाचित मेरा शोध कार्य रिजेक्‍ट कर दिया जाएगा । अत: आप सभी बन्‍धु यदि हो सके तो कृपया सहायक हों आप का आभारी रहूँगा । भवदीय: - आनन्‍द: pandey.aaanand@gmail.com