Skip to main content

Posts

Showing posts with the label kirtan

बिजली न डीजल पानी खींचे हर पल

उज्जैन से 20 किमी दूर छोटे से गांव कांकरिया चीराखान में नए दशक की उम्मीदें आकार ले रही हैं। यहां एक छोटे से वर्कशॉप में सिर झुकाए, हाथों में ग्रीस लगाए राधेश्याम शर्मा एक ऐसी मशीन बनाने में जुटे हैं जो बिना बिजली या डीजल के 24 घंटे बोरवेल से पानी खींचेगी। इस प्रयोग के सफल होने पर न केवल बिजली की कमी से जूझ रहे लाखों किसानों को फायदा होगा, बल्कि प्रदूषण न होने के कारण पर्यावरण की सेहत भी सुधरेगी। शर्मा बताते हैं, यह मशीन न तो खराब होगी, न ही इसमें कोई अतिरिक्त खर्च होगा। यानी बिजली, डीजल, मोटरपंप की मरम्मत के बार-बार के खर्च से हमेशा के लिए छुटकारा। शर्मा की मानें तो हवा और पानी के दबाव से चलने वाली यह मशीन 24 घंटे पानी देती रहेगाी। इसकी लागत 50 हजार से एक लाख रुपए के बीच आने का अनुमान है। एक स्थानीय बैंक ने इसके लिए उन्हें आर्थिक मदद देने का भरोसा दिया है। महज हायर सेकंडरी तक पढ़े राधेश्याम को इंजीनियरिंग विरासत में मिली है। उनके पिता जगदीशचंद शर्मा मोटर मैकेनिक रह चुके हैं, ताऊ भी गांव में ही मशीनें सुधारने के लिए वर्कशॉप चलाते हैं। ग्रामीणों और किसानों की मशीनें ठीक करते-करते राधेश...

भजन: सुन लो विनय गजानन -sanjiv 'salil'

भजन: सुन लो विनय गजानन मोरी संजीव 'सलिल' जय गणेश विघ्नेश उमासुत, ऋद्धि-सिद्धि के नाथ. हर बाधा हर शुभ करें, विनत नवाऊँ माथ.. * सुन लो विनय गजानन मोरी सुन लो विनय गजानन. करो कृपा हो देश हमारा सुरभित नंदन कानन.... * करो कृपा आया हूँ देवा, स्वीकारो शत वंदन. भावों की अंजलि अर्पित है, श्रृद्धा-निष्ठा चंदन.. जनवाणी-हिंदी जगवाणी हो, वर दो मनभावन. करो कृपा हो देश हमारा सुरभित नंदन कानन.... * नेह नर्मदा में अवगाहन, कर हम भारतवासी. सफल साधन कर पायें,वर दो हे घट-घटवासी! भारत माता का हर घर हो, शिवसुत! तीरथ पावन. करो कृपा हो देश हमारा सुरभित नंदन कानन.... * प्रकृति-पुत्र बनकर हम मानव, सबकी खुशी मनायें. पर्यावरण प्रदूषण हरकर, भू पर स्वर्ग बसायें. रहे 'सलिल' के मन में प्रभुवर श्री गणेश तव आसन. करो कृपा हो देश हमारा सुरभित नंदन कानन.... *