Skip to main content

Posts

Showing posts from October 23, 2008
इंडस्ट्री से जुडे़ लोगों की कहानी है फैशन: कंगना मुंबई। मधुर भंडारकर निर्देशित फैशन में सुपरमॉडल सोनाली की भूमिका निभा रही कंगना रानाउत के अनुसार उनकी फिल्म फैशन फैशन इंडस्ट्री के लिए कोई गाइडलाइन नहीं निर्धारित करती है। वे कहती हैं, फैशन निश्चित रूप से दर्शकों को फैशन व‌र्ल्ड से परिचित कराएगी, पर यह फैशन इंडस्ट्री के लिए कोई गाइडलाइन लेकर नहीं आ रही है। अपनी फिल्म फैशन से जुड़े पहलुओं से अवगत कराते हुए कंगना ने कहा, फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भावनाओं की कहानी है, फैशन। फैशन, उन युवाओं को फैशन इंडस्ट्री के करीब लेकर जाएगी जो इस इंडस्ट्री में अपना कैरियर तलाशने का सपना देखते हैं। फैशन देखने के बाद दर्शक फैशन की दुनिया को समझ पाएंगे, वहां के लोगों से परिचित हो पाएंगे, वहां होने वाली आर्थिक गतिविधियों को करीब से जान पाएंगे। उल्लेखनीय है कि लाइफ इन ए मेट्रो के प्रदर्शन के एक वर्ष के अंतराल के बाद कंगना की कोई फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। इसी कारण वे फैशन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। दीपावली के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली फैशन में कंगना के साथ प्रियंका चोपड़ा, मुग्धा ग
बिहार में छात्रों का प्रदर्शन जारी महाराष्ट्र में रेलवे की भर्ती परीक्षा के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना [मनसे] के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर भारतीय छात्रों की पिटाई के विरोध में बिहार में छात्रों का प्रदर्शन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। इसे देखते हुए रेलवे ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी रेलगाड़ियां रद्द कर दी है। उधर मनसे कार्यकर्ताओं की पिटाई की वजह से नालंदा निवासी पवन की मौत हो जाने के विरोध में गुरुवार को नालंदा जिले में बंद रखा गया है। बृहस्पतिवार सुबह लखीसराय और मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर गुस्साए छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। छात्रों ने मोतिहारी में झाझा-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोक रखा है तथा लखीसराय रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस खड़ी है। इधर, लखीसराय के पुलिस अधीक्षक श्रीवेश्वर प्रसाद शुक्ल ने बताया कि छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है। दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत सिंह ने को बताया कि राजधानी एक्सप्रेस तथा संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस को छोड़ सभी ट्रेनों को रद्