लंदन। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ( आई सी सी) के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने आरोप लगाया है कि 3 मार्च को लाहौर में श्रीलंकाई टीम और अंपायरों पर होने वाले आतंकवादी हमले की किसी को पहले से जानकारी थी इसीलिए पाकिस्तानी टीम की बस रोक कर रखी गई थी ताकि उन्हें खतरे से दूर रखा जा सके। 3 मार्च को लाहौर में गद्दाफी स्टॆडियम के पास श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस और उनके साथ चल रही अंपायरों की बस पर आतंकवादी हमला किया गया था। हमले में कई श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हुए थे। अंपायरों की बस का चालक और एक अधिकारी गोलीबारी में मारा गया था जबकि पाकिस्तानी अंपायर अहसान रजा बुरी तरह घायल हुए थे। क्रिस ब्रॉड को भी चोट आई थी लेकिन वे सुरक्षित बच गए थे। ब्रिटिश नागरिक ब्रॉड ने अपने देश वापस पहुंचने के बाद कल एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि हमले के पीछे किसी षड्यंत्र होने का उनके पास कोई सबूत नहीं है लेकिन उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया कि पाकिस्तानी टीम की बस, श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बस रवाना होने के पांच मिनट बाद क्यों रवाना की गई। ब्रॉड ने कहा, यद्यपि पिछले मैच में दोनों टीमें अलग-अलग समय पर यात्रा करती थीं लेकिन लाहौ...