उत्तर  प्रदेश  में  आतंकवाद  के  नाम  पर   फर्जी  गिरफ्तारियों  को  लेकर  सरकार  ने  सेवानिवृत्त  न्यायधीश  आ र . डी . निवेश  कमेटी   का  गठन  किया  था  गिरफ्तारियों  की  जांच  से  आतंकवादी  फर्जी  गतिविधियाँ  रुक  गयीं  तथा  फर्जी  एनकाउंटर्स  भी  लगभग  बंद  से  हो  गए  कचेहरी  सीरियल  बम्ब  विस्फोट  कांड   के  अभियुक्त  मोहम्मद  खालिद  मुजाहिद  की  गिरफ्तारी  22  दिसम्बर  2007  को  बाराबंकी  रेलवे  स्टेशन  पर  आर . डी . एक्स  व  ड़िकोनेटर  की  बरामदगी  के  साथ  दिखाई  गई  थी   सूचना  के  अधिकार  के  तहत  15  सितम्बर  2009  को  क्षेत्राधिकारी  पुलिस  मड़ियाहूँ  जिला  जौनपुर  ने  लिखित  रूप  से  सूचना  दी  है  कि  16 - 12 - 2007  को  शाम  6 : 30  बजे  एस  टी  एफ  द्वारा  खालिद  मुजाहिद  को  मड़ियाहूँ  बाजार  जिला  जौनपुर  से  गिरफ्तार  किया  था  जो  अपराधिक  मामला  बनता  है  इस लिए  आगे  की  सूचना  नही  दी  जा  सकती  है  । इस  तरह  से  यह  पुलिस  विभाग  ने  ही  साबित  कर  दिया  है  कि  खालिद  मुजाहिद  को  16 - दिसम्बर - 2007  को  मड़ियाहूँ  बाजार  जिला  जौनपुर  से  गिरफ्तार  किया  गया  थ...