Skip to main content

Posts

Showing posts from October 16, 2010

संस्‍कृत ब्‍लाग एग्रीगेटर की नयी प्रस्‍तुतियाँ

इस सप्‍ताह संस्‍कृतजालपुटसंग्राहक संस्‍कृतं भारतस्‍य जीवनम् पर प्रस्‍तुत किये गये लेख ।। संस्‍कृतप्रशिक्षणकक्ष्‍या का वर्तमान काल के पूर्ण वाक्यों को बनाने का तरीका वर्तमान कालस्‍य कृतानां क्रियाणां वाक्‍यानां निर्माणप्रक्रिया । प्रतुल जी द्वारा प्रस्‍तुत क्षपणक कथां श राष्‍ट्रीय पात्रता परीक्षा विषयक सूचना काश्‍चन सूचना: राष्‍ट्रीयपात्रतापरीक्षाविषये । दीप्ति जी द्वारा प्रस्‍तुत शिव जी की स्‍तुति रुद्राष्टकम् अपनी अमूल्‍य टिप्‍पणियों द्वारा स्‍वागत करें इस ब्‍लाग पर संस्‍कृत के श्‍लोक, लघु कथा, संस्‍कृत गीत, सुभाषित या अन्‍य संस्‍कृत भाषा के लेख प्रस्‍तुत किये जा सकते हैं । यदि आप संस्‍कृत में लिखने के शौकीन हैं तो ब्‍लाग के लेखक बनें ।। आप अपने संस्‍कृत के लेख हमें ईमेल ( pandey.aaanand@gmail.com ) भी कर सकते हैं,  ये आपके नाम से शीघ्र ही प्रकाशित कर दी जाएँगी ।। संस्‍कृत विषयक किसी सुझाव या सन्‍देह के लिये संपर्क कर सकते हैं ।। --  भवदीय: - आनन्‍द: