Skip to main content

Posts

Showing posts from January 5, 2009

जीतिए 5000 रुपए इनाम

जैसा की हम सब जानते है की आप ''हिन्दुस्तान का दर्द'' ब्लॉग के एक विशेष सहयोगी है ,आपके इस सहयोग के कारण ही यह ब्लॉग प्रगति पर है !!आपको हम जानकारी देना चाहते है की ''हिन्दुस्तान का दर्द'' सिर्फ हमारे ब्लॉग के मेम्बरों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है,जिसमे से सिर्फ एक विजेता घोषित किया जावेगा!!विजेता को सम्मान सहित 5000/- रुपए दिए जायेंगे इस प्रतियोगिता में केवल एक ही विजेता होगा !! आपको बस इतना करना है की नीचे दिए गए प्रश्न पर अपनी राय हमे 500 शब्दों में ईमेल करनी है !! हमारा ईमेल का पता है mr.sanjaysagar@gmail.कॉम और अब हमारा प्रश्न ''हिन्दुस्तान को अमेरिका के तलबे चाटने की क्या जरुरत है क्या इससे पकिस्तान पर कोई फर्क पड़ेगा?'' आपकी राय हमे १५ जनवरी तक मिल जानी चाहिए आपके लेख के साथ आप अपना पूरा पता और एक फोटो जरुर भेजे!!!इस प्रतियोगिता के नतीजे २६ जनवरी को घोषित किये जायेंगे !!और अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिये ! हिन्दुस्तान का दर्द प्रतिभागी का इस ब्लॉग का मेंबर होना आवश्यक है ,मेंबर बनने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2

दो दिलों को जोड़ने वाला प्यार, उम्र का मोहताज नहीं होता

लंदन. दो दिलों को जोड़ने वाला प्यार, उम्र का मोहताज नहीं होता और इसकी तीव्रता इसके सच्चेपन में छुपी है। प्यार को आप भले कोई नाम दे पर स्टोन ब्रुक विश्वविद्यालय न्यूयॉर्क के वैज्ञानिकों ने प्रेमियों के ब्रेन स्कैन का अध्ययन कर प्यार से जुड़ी कई बातों पर से परदा उठाया है। ब्रिटेन के एक समाचारपत्र में छपी खबर के अनुसार वैज्ञानिकों ने 20 साल से एक-दूसरे के साथ रह रहे प्रेमी जोड़ों के ब्रेन स्कैन के अध्ययन में पाया है कि अधिकांश प्रेमी जोड़ो में 20 साल बाद भी प्यार की तीव्रता का ज्वार शुरुआती दिनों के समान ही रहता है। 10 फीसदी परिपक्व प्रेमी जोड़ो को जब उनके परिजनों के छायाचित्र दिखाया गया तो उनमें प्यार के शुरुआती दिनों की तरह रासायनिक परिवर्तन देखें गए। क्यों महत्वपूर्ण है यह अघ्ययन इस अध्ययन से इस बात को बल मिला है कि सच्चा प्यार उम्र नहीं देखता और समय के साथ उसमें गहनता बढ़ती जाती है। यह अध्ययन बताता है की प्रेमियों की चाहत और संबंधों की गहनता कई सालों बाद भी शुरुआती दिनों के समान बनी रह सकती है। सच तो यह है कि सच्चे प्यार का जादू उम्र भर असर करता है और इसका जादू इसके सच्चेपन में छुपा