Skip to main content

Posts

Showing posts from September 22, 2010

बहस भरा सफर

सुबह के नौ बजे थे। तीन दोस्त दिल्ली-आगरा हाइवे पर चल रहे थे। वे नोएडा से आगरा आ रहे थे। रोहित, रौनित और अमजद। तीनों ही नोएडा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं। तीनों पढ़ने में तेज थे और तीनों की बनती भी खूब है। रोहित आगरा का रहने वाला और साधारण परिवार का था। तीनों रौनित की कार में उसी के घर आ रहे थे। रौनित बड़े परिवार का इकलौता बेटा था जबकि अमजद नोएडा में किराये पर रहता था। वो रहने वाला अलीगढ़ का है। आगरा आते हुए तीनों बात कर रहे थे आयोध्या फैसले के बारे में। हमेशा एक राय रहने वाले इस बार एक राय नहीं थे। फिर भी बहस कर रहे थे। रौनित के पिता बडे वकील थे। दोनों में अक्सर सकारात्मक बातें होती थीं। अयोध्या फैसले को लेकर हलचल थी। इस पर भी चर्चा हुई। रौनित के पिता की दिनचर्या का यह हिस्सा था। वो खाली समय में समकक्ष वकीलों के साथ बैठते थे और सकारात्मक चर्चा करते थे। वही घर पर रौनित के साथ भी शेयर कर लेते थे। इस वजह से रौनित पिता के नजरिये को अपना नजरिया समझने लगा। उसके पिता कट्टर हिन्दू थे तो वह भी इस विषय पर कट्टर बात करने लगा जो अमजद और रोहित को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही थी। बात करते हुए

दिल्ली में आ रहा हूँ ?

सभी ब्लॉगर दोस्तों को मेरा नमस्कार,बात ये ही मुझे कल दिल्ली के लिए निकलना पड़ेगा,मैं बहसतलब-5 में शामिल होने के लिए जा रहा हूँ,  मैं 23 सितम्बर को और 24 सितम्बर की रात तक  फरीदाबाद में रहूँगा इसके बाद में शिमला निकल जाऊँगा,तो दिल्ली के सभी ब्लोग्गर दोस्तों से मिलने की काफी इच्छा है अगर समय निकाल सके तो मिलने का प्रोग्राम बनायें... मुझे 09907048438 पर संपर्क कर सकते है.. तथा हिन्दुस्तान का दर्द पर भी 28 तारीख़ को ही आ सकूंगा.. संजय सेन सागर  तब तक के लिए  जय हिन्दुस्तान-जय यंगिस्तान