साहित्यकार शम्शेर बहादुर सिंह को कोटा के साहिय्कारों ने याद किया    Saturday, February 12, 2011     देश के प्रख्यात साहित्यकार शमशेर बहादुर सिंह को आज यहाँ भारतेंदु   समिति कोटा में उनकी स्म्रति में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर याद  किया ,  भारतेंदु समिति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम को कोटा की विकल्प साहित्यिक  संस्था और राजस्थान हिंदी साहित्य एकेडमी  उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में  शुरू किया गया । तीसरा खम्भा और अनवरत के संस्थापक ब्लोगर किंग भाई  दिनेश राय द्विवेदी भारत होटल से महमानों को कार्यक्रम स्थल पर लेकर पहुंचे  और कार्यक्रम की शुरुआत  की गयी भाई अम्बिका दत्त जी ने कार्यक्रम का  अस्न्चालं शुरू किया महमानों को मंच पर बेठा कर  कार्यक्रम की शुरुआत की  गयी दीप के स्थान पर मशाल दीप प्रजलित किया गया और कार्यक्रम के शुभारम्भ  के पहले भाई शरद तेलंग की मधुर आवाज़ में कोटा के ठाडा राही के गीत को सुना  कर माहोल को जमाया गया शरद जी की मधुर आवाज़ ने सच वातावरण खुबसुरत और  संगीतमय बना दिया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जनाब महेंद्र नेह ने दर्द  भरे अंदाज़ में बताया के इस कार्यक्रम की प्रस्तावना...