Skip to main content

Posts

Showing posts from September 24, 2009

लो क सं घ र्ष !: मुरली मनोहर जोशी = कपिल सिब्बल

एन . डी . ए सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने केन्द्रीय विद्यालयों की फीस 4 गुना बढ़ा दी थी , उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए कपिल सिब्बल ने केन्द्रीय विद्यालयों की फीस 4 गुना बढ़ा दी । इस तरह से कक्षा XI के एक छात्र की फीस 800 रुपये प्रतिमाह हो गई है । बाराबंकी केन्द्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य नही है । कक्षा 11 में फिजिक्स , केमिस्ट्री , मैथ्स , इंग्लिश , कंप्यूटर साइंस के विषय है और इन विषयों में से फिजिक्स , मैथ्स , इंग्लिश , कंप्यूटर साइंस के टीचर भाड़े के है । बाराबंकी में अच्छे से अच्छे विद्यालयों की जो फीस है वही फीस केन्द्रीय विद्यालय की हो गई है । विद्यालय में 23 - 09 - 2009 से ( लगभग सत्र शुरू हुए 3 महीने हो चुके है ) इंग्लिश की पढ़ाई प्रारम्भ हुई है । मानव संसाधन विकास मंत्री जी आप उसी तरह काम कर रहे है जिस तरह से मुरली मनोहर जोशी कर रहे थे । शिक्षा की गुणवत्ता के ऊपर आप का ध्यान नही है । आप शिक्षा का

लो क सं घ र्ष !: अभिलाषा के आँचल में...

अभिलाषा के आँचल में , भंडार तृप्ति का भर दो । मन - मीन नीर क ताल में , पंकिल न हो यह वर दो ॥ रतिधरा छितिज वर मिलना , आवश्यक सा लगता है । या प्रलय प्रकम्पित संसृति , स्वर सुना सुना लगता है । ज्वाला का शीतल होना , है व्यर्थ आस चिंतन की । शीतलता ज्वाल मयी हो , कटु आशा परिवर्तन की ॥ डॉक्टर यशवीर सिंह चंदेल " राही "

मन उदास था॥

मन उदास था॥ दिल तम-तमाने लगा॥ बीती बातें याद करके॥ वही गीत गाने लगा॥ आँख से अश्रु झरने लगे॥ उदाशी फ़िर से आ गई॥ खिड़कियों से देख कर वह॥ लगता है मुस्का गयी॥ उसकी करतूत पर ॥ मन नाराज़ नही होता॥ थोड़े वक्त के लिए ॥ शायद मुझे तरसा गई॥ मै टूट चुका वह न टूटी॥ मै रूठ गया वह न रूठी॥ मन करता है तोडू बन्दन॥ लेकिन वह मज़बूत बंधा है॥ रूठे हुए मन को देख ॥ वह मुझको फ़िर चिढाने लगी॥

राजा तुम दुखी हो............. ?

बुधवार की घटना है, मुख्यमंत्री ने बुधवार को जो कहा गुरुवार को अमल में लाया शुक्रवार ,शनिवार ,रविवार को समय के हिस्से में बहुत सारी बाते खुद व खुद अमल में आ जायेगी । , खुलती परतों से कोई आहत हो तो हम बता दें कइयों को राहत किसी एक को आहत करने से मिलती हो तब यह कदम ज्यादा सर्वश्रेष्ठ होता है या कहलाता है। आखिरी में एक सवाल है। बुधवार की घटना थी - कोरबा के एक प्लांट में चिमनी गिरने से धरती के मजदूर जिनकी संख्या 35 है वे मर गए। चिमनी में आग लगी थी। कम्पनी डी.जी.सी.एल. है। मजदूरों के हितैषी, संवेदनशील, जननायक दयालू -कृपालु (आपके पास और कोई उपमा/या विशेषण हो तो उसे जोड़कर पढ़े) मुख्यमंत्री ड़ॉ. रमन सिंह ने इस हृदय विदारक घटना पर पत्रकारों को मोबाईल पर जो एसएमएस भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दी वह थी यह :- क्रमशः आगे पढ़े http://bhadas4cg.com/ सारांश यहाँ आगे पढ़ें के आगे यहाँ