Skip to main content

Posts

Showing posts from June 22, 2011

याचक से शासक बना है बीसीसीआई

                                    इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल पर आरोप लगते हुए कहा है की '' बीसीसीआई ने साम दाम दंड भेद हर तरीके से आईसीएल को पैर फैलाने से पहले ही उखाड़ फेंका'' इससे साबित होता है की किस तरह आज    बीसीसीआई क्रिकेट जगत की महाशक्ति बन गया है,तो आखिर किस तरह फर्श से अर्श तक पहुंचा  बीसीसीआई बता रहे -  राहुल कुमार  यह लेख हम मोहल्ला लाइव से साभार प्रकाशित कर रहे है है- मॉडरेटर   ♦ राहुल कुमार बी सीसीआई की भूमिका आईसीसी में वही है, जो संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की। यूएन अमेरिका को ईराक में बम गिराते देखकर जैसे मूकदर्शक बना रहता है, वैसे ही आईसीसी बीसीसीआई के हस्तक्षेपों पर मुहर लगाता रहता है। फिर चाहे मामला स्टीव बकनर को अंपायरिंग से हटा दिये जाने का हो, हरभजन सिंह द्वारा एंड्रयू सायमंड्स को गाली देने का हो, रिव्यू सिस्टम पर टांग अड़ाने का हो या आईसीएल में अपने तो अपने, दूसरे देशों के खिलाड़ियों को जाने से रुकवा देना हो। इसी शक्ति की वजह से  जब भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा बीच में रद्द करने की धमकी देता है तो