Skip to main content

Posts

Showing posts from May 22, 2010

हिन्दुस्तान का दर्द का समस्त परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए इश्वर से विनय करता है..

कर्नाटक में शनिवार की सुबह हुए विमान हादसे एक दुखद  घटना के रूप में हमारे सामने आयी,जिसका हमें अंतरात्मा के रोम रोम से शोक है... हिन्दुस्तान का दर्द का समस्त परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए इश्वर से विनय करता है... भगवान उनके परिवार जनों को इस परिस्तिथि से निपटने का होंसला दे..

मौत की फ्लाइट : जले, छितरे शव, हाहाकार..

Bhaskar.Com कर्नाटक में शनिवार की सुबह हुए विमान हादसे में कई लोग काल के ग्रास बन गए। करीब 160 से अधिक लोग मारे गए हैं। अब जांच होंगी, रिपोर्ट आएगी और किसी को जिम्मेदार ठहरा कर सब भूला दिया जाएगा। लेकिन जिस मां ने अपने बेटे को खोया है, जिस पत्नी ने अपने पति को सामने मरते देखा क्या वे सभी इस हादसे को भूल पाएंगे। नहीं। भास्कर डॉट कॉम की नजर से देखें हादसे की लाइव तस्वीरें... सभी फोटो : एजेंसी  भास्कर डॉट कॉम  द्वारा साभार प्रकाशित 

लो क सं घ र्ष !: शिक्षा का व्यापारीकरण

पढ़ता रहा हूं कल्याणकारी राज्य के बारे में और उस कल्याणकारी राज्य की स्थापना के लिए आन्दोलनों में हिस्सेदार भी रहा हूं। दवा और पढ़ाई मुफ्त में मुहैया कराना और रोज़गार की गारन्टी देना एक काल्याणकारी राज्य का कर्तव्य होता है। सिर्फ मुफ्त पढ़ाई ही नहीं बल्कि देश के नागरिकों को एक जैसी पढ़ाई की व्यवस्था करना कल्याणकारी राज्य का कर्तव्य है , लेकिन क्या हो रहा है अपने देश में संसद और विधान सभाओं में उपलब्ध कराया जाने वाला पानी कहीं उस कुंए का तो नहीं जिसमें भांग घुली हो। आन्दोलन चलता रहा मुफ्त और समान शिक्षा व्यवस्था लागू कराने का और शिक्षा का माध्यम और सरकार का कामकाज देशी भाषाओं को बनाये जाने का , लेकिन सारे आन्दोलन ठप पड़ गये और नतीजा आया उल्टा। देश का राज - काज अपनी भाषा में नहीं किया जा रहा है , शिक्षा का माध्यम अपनी मातृ - भाषा का न बनाकर विदेशी भाषा को बना दिया गया है , ऐसा क्यों ? क्या देश का स्वामी